Madhya Pradesh Bhukamp Update: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में शनिवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी वजह से आधी रात हो इलाके में हड़कंप मच गया. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घरों में रखे बर्तन, पंखे और फर्नीचर हिलने लगे, जिसके बाद डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. खासकर इंदिरा गांधी वार्ड में कंपन का असर ज्यादा महसूस किया गया.भूकंप का केंद्र मुलताई से कुछ किलोमीटर दूर जमीन के अंदर बताया जा रहा है. हालांकि, इस हल्की तीव्रता के भूकंप से किसी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार, भूकंप रात के 9 बजकर 30 मिनट पर आई थी. मुलताई के एक स्थानीय निवासी रमेश वर्मा ने बताया, ‘अचानक कंपन शुरू हुआ और घर के समान जैसे सोफा, फ्रिज और पलंग हिलने लगे. हम डर गए और तुरंत बाहर भागे.’