बेंगलुरु. देशभर में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार शाम को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर एअर इंडिया के विमान से एक यात्री को उतार दिया गया. हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी. यात्री, बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही उड़ान संख्या एआई-2820 में यात्रा कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि शाम छह बजकर पांच मिनट पर विमान के उड़ान भरने से पहले सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण यात्री को उतार दिया गया.एअर इंडिया के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई’ को बताया, “हमें घटना की जानकारी है, लेकिन हम कोई विवरण साझा नहीं करेंगे.” अधिकारी ने बताया, “यात्री को विमान से उतारने के पीछे कोई कारण रहा होगा. यह कोई आम बात नहीं है. कुछ खास चिंताएं थीं, जिनका खुलासा हम नहीं कर सकते.”पिछले महीने पहलगाम में भारतीय पर्यटकों की हत्या का ‘बदला’ का लेने के लिए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों के मद्देनजर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.भारत ने मंगलवार देर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पीओके और पंजाब में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे.सेना के अधिकारियों ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत, भारतीय सेना ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के मरकज सुभान अल्लाह, सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया फैसिलिटी और बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शावई नाला में उसके शिविर को निशाना बनाया.मुरीदके स्थित मरकज तैयबा हाफिज सईद के नेतृत्व वाले लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय था. मुंबई हमलों के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब ने मुरीदके में प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात स्वीकार की थी. मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए इस हमले के लगभग चार साल बाद, कसाब को नवंबर 2012 में पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी.