ऑपरेशन सिंदूर: दुश्मनों पर आसमान से नजर, सुन लो पाकिस्तान… भारत अगले 5 सालों में 52 स्पाई सैटेलाइट करेगा लॉन्च

नई दिल्ली. पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत अंतरिक्ष में एक ऐसी ताकत हासिल करने जा रहा है, जिसके बाद उसके दुश्मनों का बचना असंभव हो जाएगा. दरअसल, भारत ने स्पेस में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 50 से ज्यादा ऐसे सैटेलाइट्स लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिससे आसमान से ही दुश्मनों पर हमारी पैनी नजर होगी.इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन और ऑथराइजेशन सेंटर (इन-स्पेस) के अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने बुधवार को कहा कि भारत अंतरिक्ष आधारित सर्विलांस ताकतों को बढ़ाने के लिए अगले पांच सालों में 52 सैटेलाइट्स का एक ग्रुप ऑर्बिट में स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से निजी क्षेत्र की मजबूत भागीदारी देखने को मिलेगी.गोयनका ने यहां वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण सम्मेलन 2025 के अवसर पर पीटीआई से बातचीत में कहा, “हमारे पास पहले से ही काफी मजबूत क्षमताएं हैं. बस इसमें निरंतर वृद्धि की जरूरत है.” उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र की निगरानी क्षमताओं को बढ़ाना है.गोयनका ने कहा, “अब तक यह काम मुख्य रूप से इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) द्वारा किया जाता रहा है. आगे बढ़ने के साथ ही हम इसमें निजी क्षेत्र को भी शामिल करेंगे.” ये उपग्रह भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना को दुश्मन की गतिविधियों पर नज़र रखने, सीमाओं की निगरानी करने और सैन्य अभियानों के दौरान तात्कालिक समय समन्वय में सुधार करने में मदद करेंगे.गोयनका ने कहा, “52 उपग्रहों में से आधे निजी क्षेत्र द्वारा निर्मित किए जाएंगे, जबकि शेष उपग्रहों का निर्माण इसरो द्वारा किया जाएगा.” हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि निगरानी क्षमताओं को और बढ़ाने के निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा रक्षा बलों द्वारा लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसरो लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) प्रौद्योगिकी को निजी क्षेत्र को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया में भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!