चरखी दादरी. एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान में टेंशन बढ़ गई है. इसी बीच बीते रोज बुधवार को पंजाब के बठिंडा के समीप रात को एक अज्ञात प्लेन क्रैश हो गया. इस दौरान हरियाणा के चरखी दादरी के श्रमिक भी इसकी चपेट में आया और उसकी मौत हो गई.मृतक श्रमिक 32 वर्षीय गोविंद कुछ दिन पहले पंजाब के बठिंडा के समीप गोनियाना मंडी में अनाज लोडिंग का काम करने के लिए गया था. उसके साथ कबीर नगर के चार अन्य लोग भी गए थे जो सुरक्षित हैं. श्रमिक की मौत की सूचना के बाद परिजन शव लेने पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, परिवार में गमगीन माहौल है और सरकार से मदद का भी आह्वान किया है.दरअसल, चरखी दादरी शहर के वार्ड 12 स्थित कबीर नगर निवासी गोविंद उर्फ गोविंदा गत 13 अप्रैल को पंजाब के बठिंडा के समीप गोनियाना मंडी में अनाज लोडिंग का काम करने के लिए गया था. जहां बीती रात अज्ञात प्लेन क्रैश होने के बाद वह उसके पास गया तो प्लेन में हुए धमाके की चपेट में आ गया. अकालिया कलां गांव के समीप यह घटना पेश आई.प्लेन क्रैश के बाद देखने गया था गोविंदअल सुबह परिजनों को सूचना मिली तो वे पंजाब में शव लाने के लिए रवाना हो गए. मृतक की भाभी सुमन देवी, चचेरा भाई विक्की व मंजीत ने बताया कि गोविंद अपने परिवार के चार भतीजे विकास, गोलू, संदीप और अमित के साथ पंजाब गया था जहां प्लेन क्रैश होने के दौरान चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. परिवार के लोग शव को लेने के लिए पंजाब गए हैं. उन्होंने बताया कि गोविंद के दो बच्चे हैं और वह मेहनत-मजदूरी करता था. गोविंद अपने भतीजों के साथ मंडी सीजन में लोडिंग का कार्य कर रहा था और कुछ दिन बाद ही वापिस लौटना था, इसी दौरान हादसा हो गया. परिजनों ने सरकार से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई है.