Today Weather News: भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, मगर दिल्ली से मुंबई तक लीजिए बारिश का आनंद, UP-बिहार में IMD का डराने वाला अलर्ट

Today Weather News: दिल्ली से लेकर बिहार-बंगाल तक और ओडिशा से लेकर चेन्नई तक, साथ ही गुजरात-मुंबई लेकर गोवा के तट तक मौसम काफी सुहाना बना हुआ. अप्रैल के अंतिम दिन से देश में मौसम बदला हुआ है. वजह है मौसमी प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ और मैदानी भागों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन वाली परिस्थिति. पिछले 48 घंटे से ये दोनों परिस्थितियां उत्तरी मैदानी इलाकों में काफी हद तक स्थिर थी, मगर अगले 12 से 24 घंटों में एक्टिव हो रही हैं, जिसकी वजह से दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल के विशाल गंगा के मैदानी भाग तक बारिश होने की संभावना है. साथ ही यह दौर वीकेंड (शनिवार-रविवार) तक चलने की संभावना है. साथ ही मुंबई में और गुजरात में भी बारिश हो रही है, मगर मौसम विभाग ने गुजरात में बारिश को लेकर डराने वाला अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने फिलहाल तो साफ शब्दों में कह दिया है कि यह हफ्ता बारिश का होने वाला है. देश के हर कोने में फिलहाल बारिश या बारिश के जैसा मौसम रहने वाला है. मगर, आने वाले दिनों में लू/हीट वेव के थपेड़ों को तैयार रहने की भी चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ गुजरात, तामिलनाडु और केरल में लू चलने की संभावना है. फिलहाल तो पूरा देश प्री-मानसून की बारिश की मजा ले रहा है, जो कि मानसून से पहले होने वाली बारिश होती है.11 मई तक बारिशमौसम विभाग ने देश के अन्य भागों के लिए बारिश की चेचावनी जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 11 मई तक बारिश की संभावना है. साथ ही इन क्षेत्रों में आंधी, बिजली के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने और छिटपुट से हल्की बारिश होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी आंधी, बिजली के साथ बारिश का अलर्ट है. पूर्वी राजस्थान में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चल सकती हैं, जो 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. पश्चिमी राजस्थान में 11 मई तक अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.गोवा से लेकर केरल तक बारिशपश्चिम भारत में आज यानी 08 मई को कोंकण, गोवा और मराठवाड़ा में, साथ ही 08 से 11 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में आंधी, बिजली के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने और हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में 60-70 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चल सकती हैं, जो 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. 08 मई को गुजरात में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश, गुजरात में 08 मई को बहुत तेज बारिश और सौराष्ट्र व कच्छ में अत्यधिक तेज वर्षा होने की संभावना है.बिहार में कैसा रहेगा मौसमपूर्वी और मध्य भारत में बिहार में, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मध्य प्रदेश में 08 मई को आंधी तूफान का अलर्ट है.लू का अलर्टमौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों में पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. देश के अन्य हिस्सों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 10-11 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, 8-13 मई को गंगा के मैदानी इलाकों, 9-13 मई को ओडिशा, 10-13 मई को बिहार, झारखंड में लू चलने की संभावना है. आज ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, माहे में गर्म, आर्द्र मौसम रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!