भारत इस एक चीज के लिए दुश्मन पाकिस्तान पर निर्भर, हर घर में पड़ती है जरूरत, जानें अब कहां से मिलेगा

Rock Salt: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत ने अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दुश्मनी की लहरें दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा अटारी-वाघा पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं. इस सख्त फैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार व्यापार थम गया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत अटारी में भूमि बंदरगाह के माध्यम से पाकिस्तान को सोयाबीन, पोल्ट्री फीड, सब्जियां, लाल मिर्च, प्लास्टिक दाने और प्लास्टिक यार्न जैसी वस्तुओं का निर्यात करता था. जबकि सूखे मेवे, खजूर, जिप्सम, सीमेंट, कांच, सेंधा नमक और जड़ी-बूटियों सहित कई वस्तुओं का आयात करता था. भारत और पाकिस्तान एक साथ ही आजाद मुल्क बने थे. भारत से कटकर पाकिस्तान का निर्माण हुआ. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते कभी भी मधुर नहीं रहे. दोनों देशों के बीच तीन युद्ध हो चुके हैं. आतंकवाद पाकिस्तान की धरती पर फलता-फूलता रहा है और उसने हमेशा भारत को उसका दर्द दिया है. जिसकी वजह से उसकी पाकिस्तान से हमेशा दुश्मनी रही है. हां. ये बात सही है कि भारत लगातार तरक्की करता रहा है. आज हमारा देश हर मामले में आत्मनिर्भर है. लेकिन केवल एक चीज ऐसी है जिसके लिए भारत पूरी तरह से पाकिस्तान पर निर्भर है. वो है सेंधा नमक. ये एक ऐसी चीज है जिसकी भारत के हर घर में खूब मांग है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!