जोधपुर: आईपीएल खिलाड़ी शिवालिक शर्मा को आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट में एक दमदार खिलाड़ी की तरह देखा जा रहा था. मगर, अब इस क्रिकेटर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है. अब पुलिस शिवालिक को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है.ऐसे हुई मुलाकातकुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो में रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह फरवरी 2023 में गुजरात के वडोदरा घूमने गई थी, जहां उसकी मुलाकात शिवालिक शर्मा से हुई. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो गई और फोन पर बातचीत के दौरान वे करीब आ गए.खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देख लगा रोने, उदास होकर बोला- ‘7 फेरे लूंगा लेकिन…’
यह है आरोपइसके बाद दोनों परिवारों ने आपस में मुलाकात की. शिवालिक के माता-पिता अगस्त 2023 में जोधपुर आए और दोनों की सहमति से सगाई भी हो गई. युवती का आरोप है कि सगाई के बाद जब शिवालिक जोधपुर आया तो उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वे राजस्थान में कई जगहों पर घूमने भी गए. मगर, अगस्त 2024 में उसे और उसके परिवार को बड़ौदा बुलाया गया. यहां शिवालिक के माता पिता ने सगाई तोड़ दी.पुलिस जांच में जुटीइसके बाद पीड़िता ने जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना में शिवालिक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. एसीपी आनन्द सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीड़िता ने जोधपुर के कुडी थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया हैं. पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं. मौका मुआयना करवाया गया और अन्य गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. पीडिता की ओर से मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पुलिस इस मामले में सभी के बयानों के बाद संभव है कि शिवालिक शर्मा की गिरफ्तारी के भी प्रयास हो सकते है.