ईरान में धमाका, बेरूत का दर्द: दो विस्फोट, एक जैसा अंजाम… खुदा का इम्तिहान या शैतान का खेल?

Iran Blast: मिडिल ईस्ट इस समय अशांत है. हालांकि यह कब शांत था अपने आप में एक रहस्य है. ईरान में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है. ईरान के बंदर अब्बास में भीषण विस्फोट हुआ है. अब तक कि जानकारी के अनुसार इस धमाके में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है और 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस हमले ने 4 अगस्त 2020 को बेरूत बंदरगाह पर हुए विनाशकारी विस्फोट की यादें ताजा कर दी है.दोनों घटनाएं न केवल जानमाल के भारी नुकसान का कारण बनीं, बल्कि इन अशांत देशों की नाजुक राजनीतिक और सामाजिक ढांचे पर भी गहरा प्रभाव डाला. एक तरफ ईरान दशकों से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और क्षेत्रीय तनावों से जूझ रहा है, तो दूसरी तरफ लेबनान राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट के दलदल में फंसा हुआ है.विस्फोटों का कारण: लापरवाही या साजिश?ईरान के अधिकारियों के अनुसार बंदर अब्बास के शहीद राजाई बंदरगाह पर हुआ विस्फोट कंटेनरों में रखे रासायनिक पदार्थों के कारण हुआ. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह विस्फोट संभवतः मिसाइल प्रोपेलेंट बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों के एक शिपमेंट से जुड़ा था. हालांकि, विस्फोट के सही कारण की जांच अभी भी जारी है. मालूम हो कि इस बंदरगाह को 2020 में एक संदिग्ध इजरायली साइबर हमले का भी सामना करना पड़ा था. इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस लेटेस्ट घटना के पीछे भी कोई साजिश हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!