नई दिल्ली: पाकिस्तान ने फिर एक बार फिर अपने परमाणु हथियारों का ढोल पीटा है. उसके मंत्री बमों की गिनती कर को धमकाने की नाकाम कोशिश कर रहे. पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा कि इस्लामाबाद के पास मौजूद गौरी, शाहीन और गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु हथियार ‘सिर्फ भारत के लिए’ आरक्षित हैं. अब्बासी ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को निलंबित कर पाकिस्तान का पानी रोकता है, तो युद्ध के लिए तैयार रहे. उन्होंने बढ़-चढ़कर कहा, ‘हमारे पास जो सैन्य उपकरण और मिसाइलें हैं, वे प्रदर्शन के लिए नहीं हैं. किसी को नहीं पता कि हमने अपने परमाणु हथियार देशभर में कहां-कहां रखे हैं. और ये सभी आपके लिए तैयार खड़े हैं.’भारत और पाकिस्तान : किसके पास ज्यादा परमाणु हथियार?हकीकत में पाकिस्तान की धमकी में जितना शोर है, उसकी ताकत उतनी ही खोखली है. दुनिया भर के परमाणु हथियारों के आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान के 130-170 परमाणु हथियारों के मुकाबले भारत के पास करीब 180 वॉरहेड्स हैं. सबसे अहम बात, भारत की बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता कहीं ज्यादा एडवांस्ड और भरोसेमंद मानी जाती है.