हरियाणा के 20 वर्षीय अग्निवीर कश्मीर में शहीद, डेढ़ महीने पहले ही काटी थी छुट्टी, सांसद ने दिया अर्थी को कंधा

झज्जर. हरियाणा के झज्जर के सालावास गांव के 20 साल के अग्निवीर नवीन जाखड़ बारामूला के नजदीक ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए. शाहीद नवीन जाखड़ का उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राज्य मंत्री अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर से विधायक गीता भुकाल समेत हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.दरअसल, झज्जर के सालावास निवासी 20 वर्षीय नवीन जाखड़ करीब डेढ़ साल पहले भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर भर्ती हुए थे. बुधवार के दिन ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने के कारण वह शहीद हो गए. अंतिम संस्कार के दौरान झज्जर के सालावास गांव में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और उन्हें अंतिम विदाई दी.जानकारी के अनुसार, शहीद नवीन जाखड़ करीब डेढ़ महीने पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे लेकिन ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने के कारण उनकी मौत हो गई. उनके बड़े भाई लोकेश जाखड़ भी भारतीय नौसेना में अग्नि वीर के तौर पर तैनात हैं. उन्होंने शहीद नवीन जाखड़ को मुखाग्नि दी.गौरतलब है कि जवान की अंतिम यात्रा में सेना के वाहन को फूलों से सजाया गया और ग्रामीण तिरंगा थामे शहीद नवीन जाखड़ अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे. इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शहीद की अर्थी को कंधा दिया. उधर, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे भी लगाए गए. नवीन के परिवार में मां कविता, पिता अजय, भाई लोकेश, ताऊ विजय, और चाचा कुलदीप हैं.इस दौरान राज्य मंत्री अरविंद शर्मा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर से मौजूदा विधायक गीता भुक्कल ने उन्हें अंतिम विदाई दी और शहिद की शहादत पर उन्हें नमन किया. इस दौरान विधायक गीता भुकाल और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अग्नि वीर नवीन जाखड़ को शहीद का दर्जा देने और पीड़ित परिवार की आर्थिक रूप से सहायता करने की मांग सरकार से की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!