पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-20 और 21 के कट के पास देर रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 26 साल के आकाश के रूप में हुई है. आकाश के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था और इसी रंजिश के चलते चार लोगों ने आकाश पर चाकू और रोड से हमला कर उसकी हत्या कर दी.घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर 5 थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 6 अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.आकाश अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तभी चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने पर अधिकारी और सेक्टर 5 थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले हुए झगड़े के चलते ही आरोपियों ने उसके भाई की हत्या की है. पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.आरोपी की तलाश कर रहेः पुलिसएसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 26 साल के युवक की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. अरविंद कंबोज ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.