मुंबई. केन्द्रीय न्याय एवं विधि राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दादर मुंबई स्थिति बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे. वहां पर उन्होंने भगवान स्वामीनारायण के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. साथ ही मंदिर की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक भव्यता का अवलोकन किया. मंदिर पहुंचने पर वरिष्ठ संतों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया और पूरे मंदिर का भ्रमण कराया.बीएपीएस के वरिष्ठ संत स्वामी तीर्थस्वरूप दास ने बताया कि मेघवाल ने स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में पुष्प अर्पित किए और इसके एकता व आध्यात्मिकता के संदेश पर विचार किया. उन्होंने ‘अभिषेक’ अनुष्ठान में हिस्सा लिया और सभी के लिए शांति, सद्भाव और कल्याण की प्रार्थना की. केंद्रीय मंत्री ने मंदिर के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक योगदान की सराहना की, जो समाज में प्रेम और एकता का संदेश फैलाता है. मेघवाल ने मंदिर के इस योगदान को सराहा और कहा कि यह समाज में शांति और एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि शांति, एकता और करुणा का प्रतीक भी है. यह मंदिर सभी धर्मों और समुदायों के लिए खुला है, जो लोग आत्मिक शांति, आत्म-विकास या सांस्कृतिक जुड़ाव की तलाश में आते हैं. यानी मंदिर स्वामिनारायण परंपरा के अनुयायियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए है जो प्रेम और सद्भाव के संदेश को अपनाना चाहता है.पहला हिन्दू मंदिरअबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर विशेष रूप से भारत और यूएई के बीच सांस्कृतिक सेतु को मजबूत करता है. यह मंदिर विश्वास, मित्रता और एकता का संदेश देता है, जो आज के समाज और विश्व के लिए बेहद जरूरी है. मंदिर की शिक्षाएं किसी धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये सभी के लिए प्रासंगिक हैं.