जयपुर. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के खास गुर्गे आदित्य जैन उर्फ टोनी को राजस्थान पुलिस दुबई से जयपुर ले आई है. अब उससे यहां पूछताछ की जाएगी. टोनी को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस को खासा मशक्कत करनी पड़ी. इंटरपोल की मदद से पुलिस के शिकंजे में आया टोनी नागौर के कुचामन का रहने वाला है. राजस्थान के ADG क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में AGTF की टीम ने उसे उसके बिल से बाहर निकाला है.ADG क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक टोनी दुबई में लॉरेंस गैंग के कंट्रोल रूम का इंचार्ज था. लॉरेंस की गैंग कारोबारियों को धमकी देने और हथियार पहुंचाने में डिब्बा कॉल का उपयोग कर रही थी और टोनी इसका खास कड़ी था. टोनी गैंग के लिए डिब्बा कॉलिंग करवाता था. पुलिस को जब उसके दुबई में होने का पता चला तो राजस्थान से एक टीम वहां भेजी गई. इस टीम ने वहां टोनी की रेकी कर इस बात की पुष्टि की कि वह वहीं है.आदित्य जैन उर्फ टोनी कई मामलों में वांटेड हैइस बीच टोनी आर्मेनिया जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उससे पहले ही राजस्थान पुलिस ने इंटरपोल की मदद से उसे धरदबोचा. टोनी टोनी कई मामलों में वांटेड है. इसके खिलाफ कई वारंट जारी है. उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग तरह से इनपुट जुटाए गए. बाद में इन सभी इनपुट की कड़ियां जोड़ी गई. फिर इंटरपोल का सहयोग लिया गया. आखिरकार वह राजस्थान पुलिस के शिंकजे में आ गयाआदित्य के पिता किराने का कारोबार करते हैंआदित्य के पिता कारोबारी है. उनकी किराने की दुकान है. आदित्य के खिलाफ नागौर में काफी केस दर्ज हैं. इसका पहले नाम टोनी के रूप में सामने आया था. टोनी को अब जयपुर से नागौर ले जाया जाएगा. उसे वहीं पर कोर्ट में पेश किया जाएगा. AGTF की टीम उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. टोनी अपने माता-पिता की इकलौती संतान बताया जा रहा है. टोनी से पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े और भी कई राज सामने आने की संभावना है. उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री बेहद खौफनाक है. उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं.