श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर की समेजा कोठी थाना पुलिस ने अवैध हेरोइन की तस्करी में शामिल पंजाब के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के संबंध सीमा पार पाकिस्तान में बैठे तस्करों से हैं. पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने पिछले साल जून 2024 में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई 6 किलो हेरोइन को पुलिस और जब्त किया था. लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे थे. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.उसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था. अब तस्करी के उसी केस में शामिल दो तस्करों को पंजाब की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर और एक को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस तीनों तस्करों से रिमांड पर पूछताछ कर रही है. हेरोइन के मामले में अब तक कुल छह तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस केस से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है.संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैंपुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि ये सभी तस्कर एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं. पाकिस्तान में बैठे अंतरराष्ट्रीय तस्करों से मिलकर ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन मंगवाते हैं और फिर इसे देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते हैं. भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा पार पाकिस्तान से बहुत सी बार ड्रोन के जरिये हेरोइन फेंकी जाती है. पुलिस पूर्व में भी हेरोइन तस्करी में लिप्त कई तस्करों को दबोच चुकी है.
तस्करी के पुराने और भी कई मामले खुलने के आसार हैंअब पंजाब की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए तस्करों से तस्करी के पुराने और भी कई मामले खुलने के आसार हैं. श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर इलाके में हाल ही में भी आधा किलो हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया था. उसके साथ ही एक पाकिस्तानी ड्रोन भी मिला था. बॉर्डर पर बीएसएफ कई बार तस्करी के लिए आने वाले कई पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिरा भी चुकी है.मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि कातिल मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला का भी फायदा उठाया है. उसने साहिल से सौरभ को लेकर कई झूठ बोले थे, जिसकी वजह से वो मर्डर करने के लिए मान गया.मिलकर हुए थे भावुकसौरभ राजपूत की हत्या करने के आरोप में मुस्कान और साहिल 19 मार्च से जेल में बंद हैं. दोनों को अलग-अलग महिला व पुरुष बैरक में रखा गया है. 14 दिन बाद हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई थी. तब दोनों भावुक हो गए थे. हालांकि इन्होंने एक दूसरे से कोई बात नहीं की थी.