बेरोजगार युवक को दिल दे बैठी थी सरकारी नौकरी वाली लड़की, शादी के बाद जो हुआ, नहीं होगा यकीन

बेरोजगार युवक को दिल दे बैठी थी सरकारी नौकरी वाली लड़की, शादी के बाद जो हुआचखरी दादरी से दिल दहला देने वाला है.हाइलाइट्सप्रीति ने 2020 में आशीष से लव मैरिज की थी.प्रीति के पिता ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.चरखी दादरी. सरकारी बाबू 24 साल की प्रीति के साथ हुई घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है. लोक निर्माण विभाग की क्लर्क और दादरी रेस्ट हाउस में ड्यृटी करने वाली प्रीति के घरवालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं. घिकाड़ा रोड़ निवासी जगबीर ने बताया कि उसकी बेटी ने करीब पांच साल पहले दादरी शहर निवासी आशीष से लव मैरिज की थी. उसने बताया कि वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. हालांकि उसकी बेटी ने करीब पांच साल पहले दादरी शहर निवासी आशीष से लव मैरिज की थी. पिता की शिकायत पर पति आशीष, देवर दीपक, आशीष के मामा संदीप व मौसी प्रमीला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी को करंट लगाकर मारा गया है। क्योंकि महिला क्लर्क की पैर की उंगली और अंगूठा जला हुआ था.चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे दादरी शहर के घिकाड़ा रोड़ निवासी जगबीर ने बताया कि बीती रात को उसे फोन मिली थी कि प्रीति ने सुसाइड कर लिया है उसे निजी अस्पताल ले जाया गया है. जब वह निजी अस्पताल पहुंचा तो गाड़ी में उसकी बेटी का शव का था. जब वह वहां पहुंचा तो उसके ससुराल के लोग शव को गाड़ी में छोड़कर चले गए बाद में उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद शव को चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया.शहर निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने उसके पति व उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला के शव को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. मृतका की पहचान दादरी शहर निवासी करीब 24 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई है. मृतका के पिता ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उसके पैर का अंगूठा व उंगली जली हुई हैं. उसे कंरट लगाकर मारा गया है. जबकि उसे बताया गया था कि उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. सिविल अस्पताल पहुंचा मृतका का पिता जगबीर पोस्टमार्टम रूम के बाहर फूट-फूटकर रोया ओर उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.शुक्रवार को डीएसपी धीरज कुमार, सीटी थाना एसएचओ सन्नी कुमार व एफएसएल टीम सिविल अस्पताल पहुंची. टीम करीब आधे घंटे तक शवगृह में रही और गहनता से निरीक्षण किया. उसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. जगबीर ने बताया कि उसकी बेटी ने बस स्टैंड के सामने स्थित कॉलोनी में रहने वाले युवक आशीष से 2020 में लव मैरिज की थी. वह 2020 में ही लोक निर्माण विभाग में बतौर क्लर्क नौकरी लगी थी और दादरी रेस्ट हाउस में उसकी ड्यृटी थी. उसने बताया कि उसका पति कुछ काम नहीं करता था और रुपये आदि के लिए उसके साथ मारपीट भी करता था.मृतका के पिता ने बताया कि उसके बेटे के दो बच्चें हैं. बड़ी लड़की है जो करीब साढे तीन साल की है जबकि एक डेढ साल का बेटा भी है. मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी वीरवार को पांच बजे ड्यूटी से घर लौटी थी और शाम सात बजे फोन पर उससे बात हुई थी. उसने बताया था कि वह खाना बना रही है. उसके बाद रात करीब पौने 11 बजे उसे उसकी मौत की सूचना मिली.

रेवाड़ी. ‘बेबी तू आया नहीं मुझे लेने…तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा’. शहीद पायलट सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर के आगे उनकी मंगेतर सोनिया बार-बार यही कह रहा है. शहीद के ताबूत पर बरबस उनके आंसू गिर रहे हैं और साथ खड़े वायुसेना के जवान भी सोनिया की चीख पुकार देखकर अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं. हर किसी की आंख नम है. लेकिन, अब सिदार्थ यादव दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. मां से लेकर पिता और रिश्तेदार, सबकी आंखें नम हैं.पूरा गांव भी अपने लाड़ने को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा हुआ है. लोग उनके अमर होने के उद्घोष लगा रहे हैं और लेफ्टिनेंट पायलट सिद्धार्थ यादव अनंत की यात्रा पर निकल चुके हैं. उनके हिस्से में 28 साल ही जिदंगी ही लिखी थी. कम उम्र में भी वह अपना नाम अजर उमर कर गए. अब उनकी कहानियां सुनाई जाएंगी.दरसअल, गुजरात के जाम नगर में हुए जगुआरजेट फाइटर क्रैश में हरियाणा के रेवाड़ी के गांव भालखी माजरा के 28 साल के पायलट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीब उनके गांव पहुंचा और यहां पर उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अपने मंगेतर को विदाई देने के लिए सोनिया भी मौके पर पहुंचे और उनके शव के पास रोती रही. गौरतलब है कि 23 मार्च को ही सिद्धार्थ और सोनिया की सगाई हुई थी और आने वाले दो नवंबर 2025 को उनकी शादी होनी थी. हालांकि, मां और पिता का बेटे को सेहरे में देखने का सपना टूट गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!