भारत की स्वदेशी तोप, 2.5 मिनट में 10 गोले दागने की क्षमता, दुश्मन के छूटेंगे पसीने

20सड़क और छतों पर नमाज बैन पर भड़के इमरान मसूद, कहा- मुसलमानों को भीख या सौगात की जरूरत कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यूपी में सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज पर पाबंदी को मुस्लिम अधिकारों का हनन बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की किट घोषणा पर भी निशाना साधा और सुरक…और पढ़ेंFollow us on Google NewsAdvertisementसड़क और छतों पर नमाज बैन पर भड़के इमरान मसूद, कहा- मुसलमानों को भीख…कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर लगी पाबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. (फोटो PTI)हाइलाइट्सइमरान मसूद ने नमाज बैन को मुस्लिम अधिकारों का हनन बताया.मसूद ने मोदी की किट घोषणा पर भी निशाना साधा.मसूद ने धार्मिक स्वतंत्रता की मांग की.Government Ban on Namaz: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर लगी पाबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का हनन है, बल्कि इसे उनके अधिकारों पर बुलडोजर चलाना भी समझा जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल सहित पूरे यूपी में सड़क और छतों पर नमाज को बैन कर दिया है.मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुस्लिम समुदाय को 500-600 रुपये की किट देने की घोषणा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भीख या सौगात की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें सुरक्षा और सम्मान की आवश्यकता है. मसूद ने कहा, “एक तरफ मोदी मुसलमानों को सौगात दे रहे हैं, दूसरी तरफ उनके अधिकारी और समर्थक नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.”पढ़ें- अलीगढ़-लखनऊ नहीं, UP के इस जिले में है सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी, देखें पूरा आंकड़ासंबंधित खबरेंताप्ती-गंगा एक्सप्रेस में मिला लावारिस बैग, खोलते ही उड़े GRP के होशताप्ती-गंगा एक्सप्रेस में मिला लावारिस बैग, खोलते ही उड़े GRP के होशराणा सांगा पर यूपी में गरमायी सियासत, सपा सांसद की आई आफत, वाराणसी में FIRराणा सांगा पर यूपी में गरमायी सियासत, सपा सांसद की आई आफत, वाराणसी में FIRजेल में टूट गई हत्यारिन मुस्कान, खोल दिया पूरा कच्चा-चिट्ठा, बताई वो वाली बातजेल में टूट गई हत्यारिन मुस्कान, खोल दिया पूरा कच्चा-चिट्ठा, बताई वो वाली बातयूपी के इस जिले में अब जड़ से खत्म होगी ये समस्या! सरकार का बड़ा फैसला, जानेंयूपी के इस जिले में अब जड़ से खत्म होगी ये समस्या! सरकार का बड़ा फैसला, जानेंमस्जिद की छत पर नमाज बैन मूर्खतापूर्ण- इमरान मसूदमसूद ने मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर पाबंदी को मूर्खतापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि ईद की नमाज घर पर नहीं होती, अगर मस्जिद की छत पर भी नमाज नहीं अदा की जाएगी तो कहां की जाएगी? भीड़ के चलते लोग कहां नमाज अदा करेंगे? उन्होंने इस फैसले को धार्मिक स्वतंत्रता और नमाज के अधिकार के खिलाफ बताया.दिल्ली में मीट बैन पर भी बरसे मसूददिल्ली में मीट बैन के मुद्दे पर भी मसूद ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे को नफरत फैलाने के मकसद से उठाना देश की आपसी सौहार्द्रता के खिलाफ है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वह एक संत हैं और संत का व्यवहार भी संत जैसा होना चाहिए. हर नागरिक के अधिकारों का संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है और इस दिशा में उचित कदम उठाने चाहिए.tags : ISThomenationसड़क और छतों पर नमाज बैन पर भड़के इमरान मसूद, कहा- मुसलमानों को भीख…और पढ़ेंnext articleनोट नहीं दानपात्र में डाल दिए Exam के नंबर, फिर भगवान से जो अर्जी की…देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!