बीजेपी के दोनों इंजन आपस में लड़ रहे… अखिलेश ने कसा पीएम मोदी और सीएम योगी पर तंज

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो के जरिये बीजेपी के नेताओं पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहते हैं कि उनका पैतृक घर मुसलमानों के घरों के बीच था. वहां सब मिलजुल कर रहते थे. ईद के दिन तो उनके घर पर खाना भी नहीं बनता था. इसकी वजह ये थी कि आसपास के मुसलमानों के घरों से उनके घर काफी खाना पहुंचाया जाता था. यह बयान सामुदायिक सौहार्द और सह-अस्तित्व को रेखांकित करता है.वहीं एक पॉडकास्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ये कहते सुने जा रहे हैं कि 100 हिंदुओं के घरों के बीच एक मुसलमान सुरक्षित रह सकता है. मगर 100 मुसलमानों के घरों के बीच एक हिंदू परिवार तो क्या 50 हिंदू परिवार भी सुरक्षित रह सकते हैं क्या? उनका यह बयान सामाजिक ध्रुवीकरण को उजागर करता हुआ प्रतीत होता है. इन दोनों बयानों पर तंज कसते हुए एक्स पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के दोनों इंजन आपस में ही लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार बनाने पर जोर देती है और इसे डबल इंजन की सरकार कहती है.इन दोनों बयानों के आधार पर अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि ‘बीजेपी के दोनों इंजन आपस में ही लड़ रहे हैं.’ उनका इशारा बीजेपी की उस रणनीति की ओर था, जिसमें केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार को ‘डबल इंजन’ के रूप में पेश किया जाता है। अखिलेश ने इस विरोधाभास को उजागर कर बीजेपी की एकता और नीतियों पर सवाल उठाने की कोशिश की है.यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. बीजेपी जहां अपनी एकजुटता और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने का दावा करती है, वहीं विपक्षी दल, खासकर समाजवादी पार्टी, सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के बयानों में अंतर्विरोध को जनता के सामने लाने में जुटी है. अखिलेश का यह तंज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, और राजनीतिक विश्लेषक इसे विपक्ष की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!