सड़क और छतों पर नमाज बैन पर भड़के इमरान मसूद, कहा- मुसलमानों को भीख या सौगात की जरूरत नहीं

Government Ban on Namaz: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर लगी पाबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का हनन है, बल्कि इसे उनके अधिकारों पर बुलडोजर चलाना भी समझा जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल सहित पूरे यूपी में सड़क और छतों पर नमाज को बैन कर दिया है.मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुस्लिम समुदाय को 500-600 रुपये की किट देने की घोषणा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भीख या सौगात की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें सुरक्षा और सम्मान की आवश्यकता है. मसूद ने कहा, “एक तरफ मोदी मुसलमानों को सौगात दे रहे हैं, दूसरी तरफ उनके अधिकारी और समर्थक नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.”20Explainer: कश्मीर बांटने के सपने देखने वालों का अंत! पीएम मोदी-शाह की जोड़ी का नया कमालWritten by:Gyanendra MishraLast Updated:March 27, 2025, 16:19 ISTगृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि जेएंडके तहरीकी इस्तेकलाल और जेएंडके तहरीक-ए-इस्तिकामत ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं. 2015 से 2024 तक 1,607 आतंकी मारे गए.Follow us on Google NewsAdvertisementकश्मीर बांटने के सपने देखने वालों का अंत! पीएम मोदी-शाह की जोड़ी का नया कमालप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की नीत‍ियों की वजह से कश्मीर में शांत‍ि. (Photo_PTI)हाइलाइट्सजेएंडके तहरीकी इस्तेकलाल और तहरीक-ए-इस्तिकामत ने हुर्रियत से नाता तोड़ा.2015 से 2024 तक जम्‍मू कश्मीर में,607 आतंकवादी मारे गए.गृहमंत्री अमित शाह ने इसे “कश्मीर में शांति की नई सुबह” कहा.भारत का मस्‍तक काटने, कश्मीर को भारत से अलग करने के सपने देखने वालों का लगभग अंत हो गया है. खुद गृहमंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान क‍िया है. गुरुवार को शाह ने बताया क‍ि जेएंडके तहरीकी इस्तेकलाल और जेएंडके तहरीक-ए-इस्तिकामत जैसे संगठनों ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ ल‍िया है. वे मुख्‍यधारा में शामिल हो गए हैं. यह वही हुर्रियत है जो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करता था. अलगाववाद की बात करता था. लेकिन अब न तो उनके पास नेता बचे हैं और ना ही संगठन. लेकिन यह पहला मामला नहीं है. बीते 10 सालों में सरकार ने न सिर्फ आतंक‍ियों का सफाया क‍िया है, बल्‍क‍ि कई संगठनों को भी हथ‍ियार छोड़ने के ल‍िए मजबूर क‍िया है. आइए, उन संगठनों के बारे में जानें जिन्होंने आतंक का साथ छोड़ा और त‍िरंगा हाथ में उठा ल‍िया.1. जेएंडके तहरीकी इस्तेकलाल और जेएंडके तहरीक-ए-इस्तिकामतहुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दो प्रमुख संगठनों, जेएंडके तहरीकी इस्तेकलाल और जेएंडके तहरीक-ए-इस्तिकामत ने मार्च 2025 में अलगाववाद और हिंसा का रास्ता छोड़ने का ऐलान किया. इन संगठनों ने हुर्रियत से अलग होने का फैसला करते हुए कहा कि वे अब भारत की एकता और अखंडता के साथ खड़े हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने इसे “कश्मीर में शांति की नई सुबह” करार दिया.2. जमात-ए-इस्लामीजमात-ए-इस्लामी, जो कभी कश्मीर में अलगाववादी विचारधारा और आतंक को समर्थन देने के लिए जाना जाता था, पर फरवरी 2019 में केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया. इसके बाद संगठन के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिंसा का रास्ता छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यधारा में शामिल होने की कोशिश की. हालांकि यह पूरी तरह से संगठन का फैसला नहीं था, लेकिन इसके कई सदस्यों ने 2019 से 2020 के बीच आतंक से दूरी बनाई. ज्‍यादातर कार्यकर्ता हथ‍ियार छोड़ चुके हैं.संबंधित खबरेंकौन है त्रिभुवन? जिनके नाम पर सहकारी विश्वविद्यालय बिल, ‘अमूल’ से खास कनेक्‍शनकौन है त्रिभुवन? जिनके नाम पर सहकारी विश्वविद्यालय बिल, ‘अमूल’ से खास कनेक्‍शनदिल्‍ली में खिला कमल, अब बंगाल में खिलेगा, पर शाह ने बिहार को क्‍यों छोड़ा?दिल्‍ली में खिला कमल, अब बंगाल में खिलेगा, पर शाह ने बिहार को क्‍यों छोड़ा?फैक्ट चेक: पंजाब में पुलिसकर्मी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो पुरानाफैक्ट चेक: पंजाब में पुलिसकर्मी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो पुरानाNamo Bharat Train में फ्री यात्रा का मौका, बस अपनाना होगा यह ट्रिक, फिर मौजNamo Bharat Train में फ्री यात्रा का मौका, बस अपनाना होगा यह ट्रिक, फिर मौज3. जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंटजम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) 1980 और 1990 के दशक में आतंक और अलगाववाद का पर्याय था. इसके एक धड़े ने 1994 में हिंसा का रास्ता छोड़ दिया था. यासीन मलिक के नेतृत्व में यह संगठन आंदोलन करने लगा. हालांकि, बाद में मलिक पर फिर से आतंक से जुड़े आरोप लगे, लेकिन इस फैसले ने कई युवाओं को हिंसा छोड़ने के लिए प्रेरित किया. अब मल‍िक के जेल में बंद होने से यह संगठन पूरी तरह खत्‍म हो चुका है.4. हिजबुल मुजाहिदीनहिजबुल मुजाहिदीन कश्मीर में सबसे बड़े आतंकी संगठनों में से एक रहा है. इसके कई सदस्यों ने 2020 और 2021 में हथियार डालकर आतंक का रास्ता छोड़ दिया. यह संगठन भले ही पूरी तरह से अलगाववाद छोड़ने को तैयार न हो, लेकिन सुरक्षाबलों की सख्ती और आत्मसमर्पण नीति के तहत इसके दर्जनों सदस्यों ने मुख्यधारा में वापसी की. खास तौर पर जुलाई 2020 में शुरू हुई आत्मसमर्पण की लहर में 50 से अधिक आतंकियों ने हथियार डाले.आतंक‍ियों का सफायागृह मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 2015 से 2024 तक लगभग 1,607 आतंकी मारे जा चुके हैं. सबसे ज्‍यादा 221 आतंकी 2020 में मारे गए, तब आतंक‍ियों को तलाश कर सेना मौत के घाट उतार रही थी. 2024 में भी 75 आतंक‍ी मारे गए थे. हालांकि, पहले जहां हर साल 150 से ज्‍यादा आतंकी मारे जाते थे, वो अब कम हो गए हैं. क्‍योंक‍ि घाटी में आतंक‍ियों की संख्‍या में कमी आई है. युवा हथ‍ियार नहीं उठाना चाहते हैं. एलओसी पर इतनी सख्‍ती है क‍ि पाक‍िस्‍तान आतंकी भेज नहीं पा रहा है.घटती जा रही आतंक‍ियों की ल‍िस्‍ट2015: 108 आतंकी मारे गए2016: 150 आतंक‍ियों का खात्‍मा2017: 213 आतंक‍ियों का काम तमाम2018: 257 आतंकी जहन्‍नुम पहुंचाए गए2019: 154 आतंक‍ियों को मारा2020: 221 आतंकी मारे गए2021: 182 आतंकी मारे गए2022: 172 आतंकी मारे गए2023: 75 आतंकी मारे गए2024: लगभग 75 आतंकी मारे गए.बदलाव की वजहेंबदलाव के पीछे केंद्र सरकार की सख्त नीतियां, अनुच्छेद 370 हटने के बाद बदला माहौल, और स्थानीय लोगों का हिंसा से ऊबना प्रमुख कारण हैं. साथ ही, विकास परियोजनाओं और रोजगार के अवसरों ने युवाओं को नई राह दिखाई है. अमित शाह ने कहा, जो संगठन कभी भारत के खिलाफ साजिश रचते थे, वे अब समझ गए हैं कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा. हालांक‍ि,कुछ संगठन और उनके नेता अब भी अलगाववादी विचारधारा को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. लेकिन उनका भी अंत निकट है.टॉप वीडियोसभी देखेंtags :Amit shahJammu kashmirNarendra modiNational NewsLocation :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 27, 2025, 16:19 ISThomenationकश्मीर बांटने के सपने देखने वालों का अंत! पीएम मोदी-शाह की जोड़ी का नया कमालnext articleसड़क और छतों पर नमाज बैन पर भड़के इमरान मसूद, कहा- मुसलमानों को भीख या सौगात की जरूरत नहींReported by:नीरज कुमारEdited by:Sumit KumarLast Updated:March 27, 2025, 16:20 ISTGovernment Ban on Namaz: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यूपी में सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज पर पाबंदी को मुस्लिम अधिकारों का हनन बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की किट घोषणा पर भी निशाना साधा और सुरक…और पढ़ेंFollow us on Google Newsसड़क और छतों पर नमाज बैन पर भड़के इमरान मसूद, कहा- मुसलमानों को भीख…कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर लगी पाबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. (फोटो PTI)हाइलाइट्सइमरान मसूद ने नमाज बैन को मुस्लिम अधिकारों का हनन बताया.मसूद ने मोदी की किट घोषणा पर भी निशाना साधा.मसूद ने धार्मिक स्वतंत्रता की मांग की.Government Ban on Namaz: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर लगी पाबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का हनन है, बल्कि इसे उनके अधिकारों पर बुलडोजर चलाना भी समझा जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार ने संभल सहित पूरे यूपी में सड़क और छतों पर नमाज को बैन कर दिया है.मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुस्लिम समुदाय को 500-600 रुपये की किट देने की घोषणा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भीख या सौगात की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें सुरक्षा और सम्मान की आवश्यकता है. मसूद ने कहा, “एक तरफ मोदी मुसलमानों को सौगात दे रहे हैं, दूसरी तरफ उनके अधिकारी और समर्थक नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.”पढ़ें- अलीगढ़-लखनऊ नहीं, UP के इस जिले में है सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी, देखें पूरा आंकड़ासंबंधित खबरेंताप्ती-गंगा एक्सप्रेस में मिला लावारिस बैग, खोलते ही उड़े GRP के होशताप्ती-गंगा एक्सप्रेस में मिला लावारिस बैग, खोलते ही उड़े GRP के होशराणा सांगा पर यूपी में गरमायी सियासत, सपा सांसद की आई आफत, वाराणसी में FIRराणा सांगा पर यूपी में गरमायी सियासत, सपा सांसद की आई आफत, वाराणसी में FIRजेल में टूट गई हत्यारिन मुस्कान, खोल दिया पूरा कच्चा-चिट्ठा, बताई वो वाली बातजेल में टूट गई हत्यारिन मुस्कान, खोल दिया पूरा कच्चा-चिट्ठा, बताई वो वाली बातयूपी के इस जिले में अब जड़ से खत्म होगी ये समस्या! सरकार का बड़ा फैसला, जानेंयूपी के इस जिले में अब जड़ से खत्म होगी ये समस्या! सरकार का बड़ा फैसला, जानेंमस्जिद की छत पर नमाज बैन मूर्खतापूर्ण- इमरान मसूदमसूद ने मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर पाबंदी को मूर्खतापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि ईद की नमाज घर पर नहीं होती, अगर मस्जिद की छत पर भी नमाज नहीं अदा की जाएगी तो कहां की जाएगी? भीड़ के चलते लोग कहां नमाज अदा करेंगे? उन्होंने इस फैसले को धार्मिक स्वतंत्रता और नमाज के अधिकार के खिलाफ बताया.दिल्ली में मीट बैन पर भी बरसे मसूददिल्ली में मीट बैन के मुद्दे पर भी मसूद ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे को नफरत फैलाने के मकसद से उठाना देश की आपसी सौहार्द्रता के खिलाफ है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वह एक संत हैं और संत का व्यवहार भी संत जैसा होना चाहिए. हर नागरिक के अधिकारों का संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है और इस दिशा में उचित कदम उठाने चाहिए.

मस्जिद की छत पर नमाज बैन मूर्खतापूर्ण- इमरान मसूदमसूद ने मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर पाबंदी को मूर्खतापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि ईद की नमाज घर पर नहीं होती, अगर मस्जिद की छत पर भी नमाज नहीं अदा की जाएगी तो कहां की जाएगी? भीड़ के चलते लोग कहां नमाज अदा करेंगे? उन्होंने इस फैसले को धार्मिक स्वतंत्रता और नमाज के अधिकार के खिलाफ बताया.दिल्ली में मीट बैन पर भी बरसे मसूददिल्ली में मीट बैन के मुद्दे पर भी मसूद ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे को नफरत फैलाने के मकसद से उठाना देश की आपसी सौहार्द्रता के खिलाफ है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वह एक संत हैं और संत का व्यवहार भी संत जैसा होना चाहिए. हर नागरिक के अधिकारों का संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है और इस दिशा में उचित कदम उठाने चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!