Parliament Budget Session LIVE: फॉरेनर्स इमीग्रेशन एक्ट पर चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा का जवाब दिया. अपने जवाब में अमित शाह ने कहा, हमारे भारत देश में पारसी सम्मान के साथ रहते हैं. इजरायल से यहूदी भाग कर आए भारत में सुरक्षित रह रहे हैं. आसपास के 6 देश से जो लोग प्रताड़ित होकर आए हैं मोदी सरकार के राज में रह रहे हैं.उन्होंने आगे कहा, जो संस्कृति हमारी रही है इस तरीके की कानून की जरूरत नहीं पड़ी थी पहले. दुनिया भर में सभी देशों में भारत से बाहर गए हुए प्रवासी शायद ही किसी और देश के साथ हो. हमारे देश में कौन आता है और कितने समय के लिए आता है, देश की सुरक्षा के लिए यह जानने का अधिकार है.अमित शाह ने आगे कहा, जो लोग भारत की व्यवस्था को कंट्रीब्यूट करने आते हैं उनका स्वागत है. लेकिन रोहिंग्या हो या बांग्लादेश के लोग हो भारत की शांति को भंग करते हैं उनके लिए कठोरता को लेकर यह कानून आया है. यह बिल देश के सुरक्षा को लेकर सजग करने के लिए एक पुख्ता नीति है.