कब बना पानी, महाविस्फोट के बाद कितने साल लगे? वैज्ञानिक के खुलासे से दुनिया में नई हलचल

Science News in Hindi: ब्रह्मांड रहस्यों से भरा है. विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के मन में ब्रह्मांड को लेकर कई सवाल होते हैं. एक सवाल यह भी आता है कि पानी कब बना. इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक भी ढूंढ़ रहे हैं. वैज्ञानिक सालों से इस बात की खोज में लगे हैं कि सबसे पहले पानी का निर्माण कैसे और कब हुआ?जैसा कि हम सब जानते हैं कि पानी जीवन की ब्रह्मांडीय उत्पत्ति के लिए अहम माना जाता है. हाल के मॉडलों ने दिखाया है कि पानी धातुओं के मिश्रण से बनी गैसों से बना हो सकता है. अब इसे लेकर एक रिसर्च में बड़ा खुलासा किया गया है.रिसर्च में क्या हुआ खुलासा?रिसर्च में खुलासा किया गया कि महा विस्फोट के 10 से 20 करोड़ साल बाद पानी का निर्माण हुआ होगा. शोधकर्ताओं के अनुसार ब्रह्मांड में पानी का निर्माण पहले से सोचे गए समय से पहले हुआ होगा और यह पहली आकाशगंगाओं का एक प्रमुख हिस्सा हो सकता है. यह शोध नेचर एस्ट्रोनॉमी में प्रकाशित हुआ है.शोध में कहा गया है कि शोधकर्ता ने दो सुपरनोवा के कंप्यूटर मॉडल का उपयोग किया, पहला सूर्य के द्रव्यमान से 13 गुना बड़े तारे के लिए और दूसरा सूर्य के द्रव्यमान से 200 गुना बड़े तारे के लिए किया. शोधकर्ताओं ने इन विस्फोटों के उत्पादों का विश्लेषण किया. शोधकर्ताओं ने पाया कि पहले और दूसरे सिमुलेशन में क्रमशः 0.051 और 55 सौर द्रव्यमान (जहां एक सौर द्रव्यमान हमारे सूर्य का द्रव्यमान है) ऑक्सीजन का निर्माण हुआ, जो बहुत अधिक तापमान और घनत्व तक पहुंचने के कारण हुआ.कब बना पानी?शोध में आगे कहा गया कि जब यह गैसीय ऑक्सीजन ठंडी हुई और सुपरनोवा द्वारा छोड़े गए आस-पास के हाइड्रोजन के साथ मिली, तो पदार्थ के बचे हुए घने गुच्छों में पानी का निर्माण हुआ. ये गुच्छे हो सकता है दूसरी पीढ़ी के तारों और ग्रहों के निर्माण के स्थल थे. रिसर्च में कहा गया है कि यदि पानी प्रथम आकाशगंगाओं के निर्माण के दौरान बच गया, जो कि एक संभावित विनाशकारी प्रक्रिया है, तो यह अरबों साल पहले ग्रहों के निर्माण में भी शामिल हो सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!