फैमिली के खिलाफ बयान के बाद सिंगर अरमान मलिक पर भाई अमाल ने तोड़ी चुप्पी- ‘मेरे परिवार को

नई दिल्ली: अमाल और अरमान मलिक, मशहूर संगीतकार डब्बू मलिक के बेटे हैं. दोनों संगीत की दुनिया का चर्चित नाम हैं. बीते दिनों सिंगर अरमान मलिक, आशना श्रॉफ के साथ शादी के चलते सुर्खियों में थे, तब उनके भाई अमाल मलिक ने प्यारा पोस्ट शेयर करके उन्हें बधाई दी थी, लेकिन अब उनके परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, अमाल मलिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये फैमिली के साथ खराब रिश्तों के संकेत दिए हैं. उन्होंने डिप्रेशन से पीड़ित होने की बात कुबूलते हुए कहा कि वे परिवार के साथ सिर्फ पेशेवर रिश्ता ही कायम रखेंगे. हालांकि, उन्होंने अब पोस्ट डिलीट करने के बाद भाई अरमान मलिक पर बड़ा बयान दिया है.अमाल मलिक ने परिवार को अपने डिप्रेशन और भाई अरमान के साथ रिश्ते खराब होने की वजह बताई. हालांकि, सिंगर ने पोस्ट डिलीट करने के बाद कहा कि भाई अरमान के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी में किए एक पोस्ट में कहा, ‘भाई अरमान और मेरे बीच कुछ नहीं बदला. हम एक हैं और हमारे बीच कोई नहीं आ सकता.’ अमाल ने इससे पहले एक पोस्ट किया, जो अब डिलीट हो चुका है. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘पैरेंट्स के एक्शन की वजह से भाई के साथ दूरियां बढ़ी हैं.’ अमाल मलिक ने मीडिया से अपील की कि उनकी खबर को बढ़ा-चढ़ाकर न दिखाएं.भाई अरमान से कोई मतभेद नहींअमाल मलिक ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा है, ‘आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. इसके वाकई में मायने हैं, लेकिन मैं मीडिया पोर्टल्स से अनुरोध करूंगा कि वे मेरे परिवार को परेशान न करें. प्लीज मेरी कमजोरी को सनसनीखेज न बनाएं और निगेटिव शेड में न दिखाएं. यह एक अपील है. मेरे लिए खुलकर बात करना बहुत मुश्किल था और यह मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त है. मैं हमेशा अपने परिवार से प्यार करूंगा, लेकिन फिलहाल दूर से. हमारे बीच कुछ नहीं बदलेगा, अरमान और मैं एक हैं और हमारे बीच कोई चीज नहीं आ सकती.’बेटी की पोस्ट पर मां का रिएक्शनअमाल मलिक ने जब अपने डिप्रेशन के बारे में सोशल मीडिया पर बताया, तो उनकी मां ज्योति मलिक ने मीडिया से इस पर ध्यान न देने का अनुरोध किया. ज्योति मलिक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको (मीडिया) इसमें शामिल होने की जरूरत है. जो कुछ भी उसने पोस्ट किया है, वह उसकी अपनी च्वॉइस है. मुझे खेद है. धन्यवाद.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!