मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक जालिम पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की जिस तरह से हत्या की है उससे पुलिस तक के होश उड़ गए. सौरभ हत्याकांड में एक के बाद एक नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. तंत्र मंत्र, लव एंगल, हिरोइन बनने की चाह, पैसों का मोह और अब एक और नया एंगल सामने आ रहा है. मेरठ की मुस्कान ने ऐसा खूनी खेल खेला कि जिसने सुना वही सन्न रह गया. जहां एक तरफ मुस्कान के मां-बाप अपनी बेटी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं सौरभ के माता-पिता ने मुस्कान के पैरेंट्स पर बड़ा आरोप लगाया है.यह मोहब्बत की वो दर्दनाक कहानीसौरभ हत्याकांड… यह वो मोहब्बत की दर्दनाक कहानी है, जो आपका दिल दहला दे. मुस्कान के अंदर कितनी दरंदगी भरी हो सकती है. इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने एनआरआई पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था. मुस्कान ने ये हत्या किसी गुस्से में आकर नहीं की थी, बल्कि पहले से ही प्लानिंग बनाकर रखी थी.दिल्ली, जयपुर से लेकर मेरठ तक, ऐसे दरिंदगी से हुआ ‘इश्क’ का कत्ल, जो खड़े कर दे रौंगटे20मुस्कान नहीं बल्कि उसके… सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, बेटे की मौत का जिम्मेदार कौन, बता दियाWritten by:काव्या मिश्राAgency:News18IndiaLast Updated:March 21, 2025, 12:51 ISTSaurabh Kumar Murder Case: मेरठ में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करकर सीमेंट भर देने की घटना ने दहला कर रख दिया है. घटना के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर …और पढ़ेंFollow us on Google NewsAdvertisementमुस्कान नहीं बल्कि उसके… बेटे सौरभ की हत्या का जिम्मेदार कौन, बता दियामेरठ में सौरभ हत्याकांड से सनसनी.हाइलाइट्समुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की.पुरुष अधिकार एनजीओ ने न्याय की मांग की.एक के बाद एक नए खुलासेमेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक जालिम पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की जिस तरह से हत्या की है उससे पुलिस तक के होश उड़ गए. सौरभ हत्याकांड में एक के बाद एक नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. तंत्र मंत्र, लव एंगल, हिरोइन बनने की चाह, पैसों का मोह और अब एक और नया एंगल सामने आ रहा है. मेरठ की मुस्कान ने ऐसा खूनी खेल खेला कि जिसने सुना वही सन्न रह गया. जहां एक तरफ मुस्कान के मां-बाप अपनी बेटी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं सौरभ के माता-पिता ने मुस्कान के पैरेंट्स पर बड़ा आरोप लगाया है.यह मोहब्बत की वो दर्दनाक कहानीसौरभ हत्याकांड… यह वो मोहब्बत की दर्दनाक कहानी है, जो आपका दिल दहला दे. मुस्कान के अंदर कितनी दरंदगी भरी हो सकती है. इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने एनआरआई पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था. मुस्कान ने ये हत्या किसी गुस्से में आकर नहीं की थी, बल्कि पहले से ही प्लानिंग बनाकर रखी थी.दिल्ली, जयपुर से लेकर मेरठ तक, ऐसे दरिंदगी से हुआ ‘इश्क’ का कत्ल, जो खड़े कर दे रौंगटेसंबंधित खबरेंमुस्कान से मोहब्बत, बेटी की चाहत, बच जाती सौरभ की जान! अब मासूम का क्या होगा?मुस्कान से मोहब्बत, बेटी की चाहत, बच जाती सौरभ की जान! अब मासूम का क्या होगा?सौरभ की जान बचाई जा सकती थी… AI ने दिया ऐसा जवाब कि हिल जाएगा पूरा सिस्टमसौरभ की जान बचाई जा सकती थी… AI ने दिया ऐसा जवाब कि हिल जाएगा पूरा सिस्टममांग में सिंदूर किसके नाम का है? मुस्कान से पूछा गया सवाल, ये था उसका रिएक्शनमांग में सिंदूर किसके नाम का है? मुस्कान से पूछा गया सवाल, ये था उसका रिएक्शनबिल्ली-नमक-शराब…मुस्कान के प्रेमी साहिल के कमरे से मिली अजीबोगरीब चीजेंबिल्ली-नमक-शराब…मुस्कान के प्रेमी साहिल के कमरे से मिली अजीबोगरीब चीजेंमुस्कान ने पहले प्लानिंग की फिर…शातिर अपराधी की तरह मुस्कान ने पहले प्लानिंग की, उसके बाद अपने प्रेमी को इस साजिश में शामिल किया. सोच समझ कर सौरभ को मार डाला. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान का प्रेमी साहिल शुक्ला अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र को मानता था. उसकी इस कमजोरी का फायदा मुस्कान ने उठाया. मुस्कान ने साहिल की मरी हुई मां के नाम पर स्नैपचैट अकाउंट बनाया. फिर साहिल से बात करने लगी. साहिल को मां के अकाउंट पर बताती थी कि मुस्कान अच्छी लड़की है.ऐसे साहिल को बनाया मूर्खअंधविश्वासी साहिल को लगता था कि उसकी मां उससे बात करती है. आरोप है कि मुस्कान ने मां बनकर साहिल से कहा था कि वह अगर सौरभ का वध कर देगा तो उसका जीवन मुस्कान के साथ अच्छा होगा. दोनों का भविष्य बहुत अच्छा गुजरेगा. इसी फर्जीचैट से वो मुस्कान के पति सौरभ के मर्डर में शामिल हो गया. मुस्कान अपने माता-पिता को भी लगातार गुमराह करती रही. साहिल को लेकर झूठ बोलती रही. अब जिस तरह से उसने सौरभ को मारा उससे उनके माता-पिता सदमे में हैं. माता-पिता अपनी बेटी मुस्कान का चेहरा तक देखना नहीं चाहते. वो अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा मांग रहे है. दामाद के लिए इंसाफ चाहते हैं.सौरभ के माता-पिता का बड़ा आरोपमगर, सौरभ के परिजनों का कहना है कि मुस्कान के माता-पिता खुद को बचाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने मुस्कान की गिरफ्तारी कराई. यह भी आरोप लगाया कि मुस्कान के माता-पिता ने सौरभ से लाखों रुपये लिए थे. यहां तक कि सौरभ 24 तारीख को 300000 रुपये साथ लाया था. इतना ही नहीं उनका मानना है कि पैसों के लालच में ही उनके लाल की हत्या की गई है. सौरभ के परिजनों ने सीएम योगी से भी इंसाफ की मांग की है.Meerut Saurabh Hatyakand LIVE: सौरभ के टुकड़े-टुकड़े के बाद भी नहीं मिली शांति, धड़ को लेकर सड़क पर घूमता रहा साहिलपुरुष अधिकार एनजीओ की हुई एंट्रीसौरभ हत्याकांड में पुरुष अधिकार एनजीओ की एंट्री हो गई है. सौरभ के घर पर एनजीओ के सदस्य पहुंचे हैं. वी वांट जस्टिस के नारे लगाए जा रहे हैं. पोस्टर लेकर घर वालों के साथ नारेबाजी की. कातिल पत्नी और बॉयफ्रेंड को फांसी देने की मांग की जा रही है.9 साल पहले हुई थी लव मैरिजबता दें, सौरभ की 9 साल पहले मुस्कान से शादी हुई थी. साल 2016 में सौरभ और मुस्कान की मुलाकात हुई थी. मुलाकात दोस्ती में बदल गई और फिर दोस्ती प्यार में. सौरभ ने मुस्कान को बताया था कि वो मर्चेंट नेवी में काम करता है. लंदन में पोस्टेड है. मुस्कान शादी के लिए तैयार थी. लेकिन सौरभ के घर वाले मुस्कान से उसकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. लिहाजा, सौरभ ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी कर ली.शादी के बाद वो 6 महीने के लिए लंदन चला गया. कुछ दिनों बाद में पता चला कि वो वहां किसी बेकरी में काम करता है. उसकी माली हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं थी. इधर, सौरभ और मुस्कान को एक बेटी हुई. मुस्कान अकेली किराए के मकान में रहती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई, जो स्कूल के दिनों से उसको जानता था. दोनों बातें करने लगे फिर प्यार हो गया. साहिल अक्सर मुस्कान के घर आने-जाने लगा. दोनों घर में शराब और ड्रग्स का नशा करने लगे. साल 2021 में सौरभ लंदन से मेरठ आया, तो उसे अपनी पत्नी के नए रिश्ते की सच्चाई पता चल गई. साल 2023 में दोबारा लंदन चला गया. लेकिन 2025 में वापस मेरठ आने के बाद मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी.