20Shani Gochar 2025 : इस राशि के जातकों को शनि के प्रभाव से मिलेंगी खुशियां ही खुशियां! करियर होगा बुलंदी परWritten by:Dr Gaurav Kumar DixitLast Updated:March 20, 2025, 19:00 ISTShani Gochar 2025 : 29 मार्च 2025 को शनि का गोचर मीन राशि में होगा, जो वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा. करियर में उन्नति, आर्थिक लाभ और पारिवारिक सुख मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.Follow us on Google NewsAdvertisementइस राशि के जातकों को शनि के प्रभाव से मिलेंगी खुशियां ही खुशियांहाइलाइट्सवृषभ राशि के जातकों के लिए शनि गोचर शुभ है.करियर में बुलंदी और आर्थिक लाभ मिलेगा.स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.Shani Gochar 2025 : 29 मार्च 2025 शनिवार के दिन न्याय के देवता शनि का गोचर मीन राशि में होने जा रहा है. वृषभ राशि की जातकों के लिए यह गोचर लाभ भाव में होने जा रहा है.यहां गोचर से व्यक्ति के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएंगे. आइये विस्तार से समझते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के जीवन में शनिदेव क्या लेकर आ रहे हैं.शनि गोचर का प्रभाव : मीन राशि में शनि देव का गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए किसी राजयोग से कम नहीं है.इन जातकों के लिये शनि देव खुशियां लेकर आये हैं.सीधे कहें तो इस राशि के जातकों के लिये यह गोचर शुभ है.आर्थिक/करियर : वृषभ राशि के जातकों के लिए एकादश भाव में शनि देव का गोचर उनका लाभ देने आया है. बहुप्रतीक्षित इच्छा इस गोचर के साथ पूरी हो जाएगी. किसी मित्र अथवा अधीनस्थ के सहयोग से व्यावसायिक लाभ होगा. आय के अन्य स्रोत भी बनेंगे.करियर में भी आप बुलंदी को छुएंगे. कार्यस्थल पर आपको पूर्ण सहयोग औऱ सम्मान प्राप्त होगापारिवारिक/लव लाइफ : शनि देव के मीन राशि में इस गोचर से सप्तम दृष्टि पंचम भाव पर पड़ेगी. जो लोग काफी समय से संतान प्राप्ति के लिए उपाय आदि कर रहे हैं ऐसे लोगों को संतान से संबंधित खुशखबरी प्राप्त होगी. प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए भी यह समय सुखद रहने वाला है. इनके बीच मधुर संबंध बनेंगे और प्यार परवान चढ़ेगा.जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता से घर में माहौल खुशनुमा रहेगा.स्वाथ्य : शनि देव के गोचर से उनकी दशम दृष्टि वृषभ राशि के अष्टम भाव पर पड़ रही है. इस दृष्टि से इस राशि के जातकों को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. पैरों में दर्द. कमर और कमर के नीचे के हिस्सों में नसों का जकड़ना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.स्वास्थ्य का ध्यान रखें और समय समय पर शनिदेव की पूजा और उपाय करते रहें.उपाय : वृषभ राशि के जातक शनिदेव के इस महागोचर का लाभ लेने के लिये शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें, पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनि मंत्र का जप करें.