Vastu Tips: घर में स्थित पूजा घर सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र स्थान होता है. इस स्थान से निकलने वाली ऊर्जा से पूरा घर संचालित होता है. पूजा घर से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर के सभी सदस्यों और घर की बरकत पर पड़ता है. लेकिन, बहुत से लोग घर के मंदिर में ऐसी चीजें रखते हैं, जो घर में समस्याओं और दुखों का कारण बन सकती हैं. ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती हैं. इसका सीधा असर घर की सुख-शांति और समृद्धि पर पड़ता है, जिससे तरक्की में बाधा आती है और पारिवारिक कलह बढ़ता है. इस बारे में बता रहे हैं वास्तु शास्त्री अनिल शर्मा.पूजा घर में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.मृत पूर्वजों की तस्वीरेंपूजा घर में मृत परिजनों की तस्वीरें रखना अशुभ माना जाता है. उनके लिए घर में अलग से स्थान बनाना चाहिए, लेकिन मंदिर में इन्हें न रखें.खंडित मूर्तियांपूजा घर में कभी भी टूटी-फूटी मूर्तियां या खराब हो चुकी देवी-देवताओं की तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. खंडित मूर्तियों और तस्वीरों से पूजा का शुभ फल नहीं मिलता और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. ऐसी मूर्तियों और तस्वीरों को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.प्लास्टिक या लोहे के बर्तन में गंगाजलहिंदू धर्म में गंगाजल को बहुत पवित्र माना गया है. गंगाजल को हमेशा तांबे या कांसे के बर्तन में भरकर रखना चाहिए. इसे प्लास्टिक के बर्तन में रखने से बचें. प्लास्टिक या लोहे के बर्तन में गंगाजल रखना अशुभ माना जाता है. साथ ही, गंगाजल को किसी अंधेरी या गंदी जगह पर न रखें.रसोई में मंदिरकई लोग जगह की कमी के चलते रसोई में मंदिर बना लेते हैं, जो कि वास्तु शास्त्र के अनुसार उचित नहीं है. रसोई में मंदिर बनाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और दरिद्रता बढ़ती है.ये भी पढ़ें- क्या आप छोटी-छोटी बात पर लेते हैं तनाव, पड़ गई है नशे की लत? कहीं कुंडली में ये योग तो नहीं, जानें बचाव के उपायभगवान को अर्पित प्रसादभगवान को अर्पित किया गया प्रसाद भोग लगाने के बाद पूजा घर से हटा देना चाहिए. पूजा के बाद प्रसाद को सभी में बांटना चाहिए और मंदिर को साफ-सुथरा रखना चाहिए.