Jobs: 10वीं पास से लेकर MBA पास तक के लिए नौकरियां, 120000 तक सैलरी

Sarkari Naukri, DFCCIL Jobs: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने MTS, एग्जीक्यूटिव, जूनियर मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर आवेदन करने के  इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जिन अभ्‍यर्थियों को आवेदन करना हो वह आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Jobs News: कौन कर सकता है अप्‍लाई
एमटीएस पदों पर अप्‍लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही उनके पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 साल का ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए. एग्जीक्यूटिव पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए. जूनियर मैनेजर पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास CA/ICWA/CS/MBA (Finance)/PG Diploma in Finance होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कैसे करें अप्‍लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DFCCIL भर्ती 2023 के लिए DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के दौरान आवश्यक विवरण भरना होगा. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और प्रिंटआउट लेना होगा.आवेदन शुल्‍क कितना?
जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है. एमटीएस पद के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है. SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen/Transgender श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

कैसे होगा सेलेक्‍शन?
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर सेलेक्‍शन CBT 1, CBT 2, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज़ सत्यापन और मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर होगा. जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए चयन प्रक्रिया में CBT 1, CBT 2, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी
एमटीएस पदों के लिए वेतनमान ₹16,000 से ₹45,000 प्रति माह मिलेगा. एग्जीक्यूटिव पद पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को सैलरी ₹30,000 से ₹1,20,000 प्रति माह मिलेगी. जूनियर मैनेजर के लिए वेतनमान ₹50,000 से ₹1,60,000 प्रति माह मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!