नई दिल्ली (General Knowledge, 11 March History). 11 मार्च एक ऐसी तारीख है, जिसे दुनिया कभी नहीं भूलेगी. देश हो या विदेश, इस तारीख से जुड़े इवेंट्स किसी को भी बेचैन कर सकते हैं. यह तारीख सिर्फ भारतीय इतिहास में ही नहीं दर्ज है, बल्कि जापान और कई अन्य देशों में भी 11 मार्च को मातम जैसा माहौल हो जाता है (Current Affairs). अलग-अलग सालों में 11 मार्च को कुछ ऐसे हादसे हुए, जिनकी टीस आज भी लोगों के मन में है. जानिए 11 मार्च का इतिहास.
11 March History in India: भारत में 11 मार्च को क्या खास हुआ?
1881: 11 मार्च 1881 को कोलकाता के टाउन हॉल में रामनाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित की गई थी. यह खास है क्योंकि पहली बार किसी भारतीय की प्रतिमा को सार्वजनिक स्थल पर लगाया गया था.
1948: भारत के पहले आधुनिक पोत ‘जल उषा’ का विशाखापत्तनम में जलावतरण हुआ था. यह भारतीय नौसेना के लिए महत्वपूर्ण कदम था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी तारीख 14 मार्च भी बताई जाती है.2011: भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों ने ओडिशा तट से ‘धनुष’ और ‘पृथ्वी’ मिसाइलों का सफल परीक्षण किया था. ये 350 किलोमीटर तक मार कर सकती थीं.
11 March History in World: विश्व में 11 मार्च को क्या खास हुआ?
1669: इटली में एटना ज्वालामुखी फटा, जिसमें लगभग 15,000 लोग मारे गए.
1702: इंग्लैंड में पहला दैनिक समाचार पत्र ‘डेली करंट’ प्रकाशित हुआ.
2011: जापान में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी ने भारी तबाही मचाई. इस घटना में हजारों लोग मारे गए और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में बड़ा हादसा हुआ (Japan Earthquake).
2020: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया, जिसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया.
विशेष दिन:
विश्व प्लंबिंग दिवस (World Plumbing Day): यह दिवस हर साल 11 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन स्वच्छ पानी और स्वच्छता का महत्व समझा और समझाया जाता है. विश्व प्लंबिंग काउंसिल ने 2010 में इस दिन की शुरुआत की थी.
जन्म और मृत्यु:
जन्म (1927): डॉ. वी. शांता, प्रसिद्ध भारतीय ऑन्कोलॉजिस्ट और अड्यार कैंसर संस्थान (Adyar Cancer Institute) की अध्यक्ष, का जन्म हुआ.
मृत्यु (1689): औरंगजेब ने शिवाजी के पुत्र संभाजी को यातनाएं देकर मार डाला (Sambhaji Maharaj Death).