13,000 करोड़ ऑर्डर बुक, मजबूत फंडामेंटल और वाजिब भाव, उड़ने को तैयार है यह नवरत्‍न शेयर

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट ने बहुत से फंडामेंटली स्‍ट्रॉन्‍ग शेयरों की वैल्‍यूएशन को अब काफी आकर्षक बना दिया है. भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का शेयर भी अब वाजिब दाम पर मिल रहा है. ऑल टाइम हाई से 20 फीसदी गिरे इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल और डिफेंस कैपेक्स में बढ़ोतरी के चलते यह नवरत्‍न शेयर लॉन्ग-टर्म में निवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले करा सकता है. आज यानी शुक्रवार को एनएसई पर बीईएल शेयर 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 276.86 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

जेपी मॉर्गन ने भारत के डिफेंस सेक्टर में बढ़ते सरकारी निवेश को देखते हुए BEL को सबसे विविध और स्थिर स्टॉक बताया गया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-2027 के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का रेवेन्नू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफा (PAT) क्रमशः 15%, 17% और 16% की CAGR दर से बढ़ सकता है. इसके अलावा, 25% से अधिक का एवरेज RoE इसे निवेश का एक आकर्षक मौका बनाता है.577 करोड़ का ऑर्डर मिला
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार 6 मार्च को 577 करोड़ का एक नया ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. इसके साथ ही कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में कुल ऑर्डर बुक 13,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. कंपनी ने ₹25,000 करोड़ के ऑर्डर का लक्ष्य रखा है. जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि कंपनी 31 मार्च तक 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर जीत सकती है, जो स्टॉक के लिए शॉर्ट-टर्म में एक ट्रिगर का काम कर सकता है343 तक जा सकता है शेयर
जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर का टार्गेट प्राइस 343 रुपये तय किया है, जो इसके वर्तमान भाव से करीब 26 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक अपने हालिया उच्चतम स्तर ₹340 को फिर से छू सकता है, जहां से इसमें गिरावट शुरू हुई थी. साल 2025 में अब तक यह शेयर करीब 6 फीसदी गिर चुका है. पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 29 फीसदी का मुनाफा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!