नीले रंग के पानी वाली बोतल? कोई टोटका है या कुछ और? जानें इसके पीछे का सच

20Crazxy Movie Review: सच में क्रेजी करने वाली है सोहम शाह की फिल्मAuthor:Pratik ShekharAgency:News18India.comLast Updated:February 28, 2025, 09:14 ISTCrazxy Movie Review: सोहम शाह ने अपने प्रोडक्शन हाउस सोहम शाह फिल्म्स के जरिए एक ऐसी फिल्म बनाई है जिसे जरूर देखना चाहिए. ‘क्रेजी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और यह एक शानदार फिल्म है जो आने वाले …और पढ़ेंFollow us on Google NewsADVERTISEMENTCrazxy Movie Review: सच में क्रेजी करने वाली है सोहम शाह की फिल्म’तुंबाड’ के बाद सोहम शाह को ‘क्रेजी’ में देखना पसंद आएगा.क्रेजी44/528 फरवरी 2025|हिंदी93 मिनट|सस्पेंस ड्रामाStarring: सोहम शाह और टीनू आनंदDirector: गिरीश कोहलीMusic: विशाल भारद्वाजWATCH TRAILERट्रेलर देखने के बाद ही मुझे ऐसा लगने लगा था कि फिल्म ‘क्रेजी’ एक अलग तरह की फिल्म होगी और ऐसा हुआ भी… सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ आज (28 फरवरी) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वह एक बेहतरीन एक्टर हैं. इस फिल्म में उनका काम तारीफ के काबिल है. उन्होंने खुद अपने प्रोडक्शन हाउस सोहम शाह फिल्म्स के तले ये बेहतरीन फिल्म बनाई है, जिसे गिरीश कोहली ने डायरेक्ट किया है और अगर मैं सोहम की एक्टिंग के साथ-साथ गिरीश के निर्देशन की तारीफ न करूं, तो ये एक अन्याय होगा. सोहम और गिरीश कोहली सिर्फ 93 मिनट की फिल्म ‘क्रेजी’ से सबको अपना दीवाना बनाने वाले हैं.‘तुंबाड़’ के 7 साल बाद ‘क्रेजी’ में सोहम शाह को देखना बहुत बढ़िया लगा. उन्होंने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. यह पूरी फिल्म सोहम शाह के किरदार ‘डॉ. अभिमन्यु सूद’ पर ही आधारित है. फिल्म में उनके अलावा कोई और किरदार नहीं है, आपको सिर्फ फोन पर टीनू आनंद की आवाज सुनाई देगी, और वो एक बार फोटो में नजर आते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कोई हीरोइन नहीं है, कोई विलेन नहीं है, कोई को-स्टार नहीं है, तो क्या फिल्म में अकेले सोहम शाह को देखने जाएं? तो मैं कहूंगा हां, क्योंकि यह ऐसी फिल्म है जिसमें सोहम के अलावा किसी और की जरूरत ही नहीं है. इस फिल्म को देखने के बाद आपको हॉलीवुड की फिल्में याद आ जाएंगी.कहानी:फिल्म की कहानी ‘डॉ. अभिमन्यु सूद’ नाम के एक डॉक्टर पर आधारित है, जो अपनी पत्नी से तलाक ले चुका है और उसकी एक बेटी है जो उसकी पूर्व पत्नी के साथ रहती है. इस फिल्म की कहानी सुबह से शुरू होती है और रात तक खत्म हो जाती है, यानी आप इसे एक दिन की कहानी कह सकते हैं. अभिमन्यु का एक ऑपरेशन फेल होने की वजह से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो जाती है और अगर परिवार कोर्ट में केस करता है तो उसका जेल जाना तय है. ऐसे में वह बच्चे के परिवार को 5 करोड़ रुपए देने के लिए राजी हो जाता है. वह 5 करोड़ का इंतजाम करता है और एक सुबह पैसे देने के लिए अपनी गाड़ी में निकल जाता है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि वह एक के बाद एक कई चक्रव्यू में फंसता चला जाता है. फिल्म की शुरुआत में बनाया गया सस्पेंस अंत तक बना रहता है. तो अभिमन्यु किस-किस तरह के चक्रव्यू में फंसता है, यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!