Explainer: एयरपोर्ट पर 14 KG सोने के साथ एक्ट्रेस गिरफ्तार, आखिर फ्लाइट में कितना गोल्ड लेकर चलने की परमिशन?

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 14.8 किलो सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात दुबई से आ रही एक एमिरेट्स फ्लाइट से उतरने के बाद राव को पकड़ा गया. अधिकारियों के अनुसार राव बार-बार विदेश यात्रा कर रही थीं, जिसके चलते उन पर नजर रखी जा रही थी. इसके घटना के बाद देश भर में इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है आखिर फ्लाइट में कितना सोना ले जाया जा सकता है.

जांचकर्ताओं ने बताया कि राव ने कथित तौर पर सोने का एक बड़ा हिस्सा पहना हुआ था और अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छिपा रखी थीं. अधिकारियों को शक तब हुआ जब उन्होंने पाया कि राव 15 दिनों में चार बार दुबई गई थीं. प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि अभिनेत्री ने कस्टम जांच से बचने के लिए अपने रिश्तों का इस्तेमाल करने की कोशिश की होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राव ने लैंडिंग के बाद कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक की बेटी होने का दावा किया और स्थानीय पुलिसकर्मियों से उन्हें घर ले जाने के लिए संपर्क किया.फ्लाइट में कितना सोना ले जा सकते हैं लोग?भारत में फ्लाइट में सोना ले जाने के नियम भारतीय सीमा शुल्क विभाग (Indian Customs Department) द्वारा निर्धारित किए जाते हैं. ये नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर लागू होते हैं. घरेलू उड़ानों में सोना ले जाने की कोई निश्चित सीमा नहीं है. हालांकि, यदि आप भारी मात्रा में सोना ले जा रहे हैं, तो आपको इसके स्रोत और उद्देश्य के बारे में सीमा शुल्क अधिकारियों को सूचित करना होगा. सोने के गहनों को व्यक्तिगत उपयोग के लिए ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में क्या हैं नियम?वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सोना ले जाने की सीमा यात्री की निवास स्थिति और यात्रा के उद्देश्य पर निर्भर करती है. इसके अलावा NRI एक निश्चित मात्रा में सोना शुल्क-मुक्त ला सकते हैं, लेकिन उन्हें कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.पर्यटक भी एक निश्चित मात्रा में सोना ला सकते हैं, लेकिन उन्हें सीमा शुल्क का भुगतान करना होगा. महिलाओं के लिए 40 ग्राम तक सोना ले जाने की छूट है और पुरुषों के लिए 20 ग्राम तक, इससे अधिक होने पर सीमा शुल्क देना होगा. सीमा शुल्क की बात करें तो नियम समय-समय पर बदलते रहते हैं, इसलिए यात्रा से पहले लेटेस्ट नियमों की जांच करना महत्वपूर्ण है.सोना ले जाते समय किन बातों का रखें ध्यानअगर आप फ्लाइट में सोना ले जाना चाहते हैं तो हमेशा रसीदें और दस्तावेज अपने पास रखें. यदि आप भारी मात्रा में सोना ले जा रहे हैं, तो सीमा शुल्क अधिकारियों को पहले से सूचित करें. सीमा शुल्क नियमों का उल्लंघन करने से बचें. आप नए नियमों को भारतीय सीमा शुल्क विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!