मुजफ्फरपुर. हिंदू रीति-रिवाज से 21 फरवरी को एक शादी हुई जिसमें सीतामढ़ी जिले के अमित कुमार दूल्हा थे और उनकी जीवन संगिनी थी खुशबू कुमारी. लड़की वाले शिवहर जिले के बसंतपट्टी थाना क्षेत्र में रहते हैं. शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन आपस में बात करते थे और घर परिवार में सब इस शादी से खुश थे. दूल्हा अमित कुमार शादी के तीन दिन बाद हनीमून पर जाने को तैयार था और खुशबू ने भी अपनी तैयारी कर रखी थी. दोनों एक साथ घर से बाहर निकले और मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर पहुंचे थे.अमित कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर पहुंचने तक सब कुछ सामान्य था. हमें 24 फरवरी को बोकारो स्टील सिटी जाना था और जब हम स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन में जगह देखने के लिए मैं कुछ तेज चला और चंद कदम के बाद पलट कर देखा तो खुशबू कुमारी वहां नहीं थी. नई नवेली दुल्हन के रेलवे स्टेशन पर नहीं होने से अमित कुमार घबरा गए. उन्होंने प्लेटफार्म, ट्रेन और रेलवे स्टेशन के बाहर सब जगह तलाश की, लेकिन खुशबू कुमारी का पता नहीं चल सका. इसके बाद वे अपने घर लौट आए, कि शायद खुशबू यहां आई हो, लेकिन उनकी दुल्हन यहां भी नहीं थी.मंदिर में हुई थी शादी, लोकलाज के कारण नहीं जाना चाहते थे पुलिस के पास, लेकिन…
सीतामढ़ी जिले के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि 21 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज से जानकी मंदिर में शादी हुई थी. शुरु में लोकलाज के कारण वह चुप रहे लेकिन अब उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है. उनको जानकारी मिली है कि खुशबू अपने प्रेमी के साथ भाग गई और अब सारण में कहीं रह रही है. पुलिस को सौंपे आवेदन में अमित कुमार ने कहा है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. खुशबू कुमारी पर अमित ने आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में दोनों की शादी हुई थी और दोनों का यह दूसरा विवाह था.