कभी नरम-कभी गरम, द‍िल्‍ली के मौसम में अचानक ऐसा बदलाव क्‍यों? आगे क्‍या होने वाला है, जानें IMD का अनुमान

द‍िल्‍ली-एनसीआर का मौसम इन द‍िनों गजब रंग दिखा रहा है. दो दिन पहले तक ऐसा लग रहा था क‍ि खूब गर्मी पड़ रही है. द‍िन में तो पसीना भी निकलकर आ रहा था. लेकिन मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तापमान में ग‍िरावट दर्ज की गई. दो दिन पहले जहां तापमान 4 डिग्री तक चढ़ा हुआ दिखा रहा था, वही मंगलवार को अचानक इसमें -3.6 डिग्री सेल्‍स‍ियस की ग‍िरावट आ गई. आख‍िर ऐसा क्‍यों हो रहा है? आईएमडी का आगे का अनुमान क्‍या है?इसे ऐसे समझेंसफदरजंग में सोमवार को अध‍िकतम तापमान 31.1 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज क‍िया गया, जो रव‍िवार के मुकाबले 4.1 डिग्री सेल्‍स‍ियस ज्‍यादा था. लेकिन मंगलवार को यहां का तापमान 27.5 डिग्री तक ग‍िर गया, जो एक द‍िन पहले के तापमान से 3.6 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस कम था.कुछ ऐसा ही पालम में दर्ज क‍िया गया. वहां सोमवार को अध‍िकतम तापमान 29.0 डिग्री था, जो एक द‍िन पहले से 2.4 डिग्री सेल्‍स‍ियस ज्‍यादा था. लेकिन सोमवार को यह 26.1 डिग्री तक ग‍िर गया और एक द‍िन के मुकाबले तापमान में 2.9 डिग्री सेल्‍स‍ियस की ग‍िरावट आ गई.क्‍यों हो रहा ऐसाआईएमडी के मुताबिक-हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने फिर से दस्तक दी है, जिससे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण सुबह और शाम के समय हल्की बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसमें सुबह के समय हल्की ठंडऔर धुंध हो सकती हैदिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान में गिरावट और अधिकतम तापमान लगभग 27°C रहने की संभावना है. दिन में धूप निकलेगी, लेकिन मौसम बादलों से घिरा रहेगा. IMD ने अगले दो दिनों के लिए तेज हवाओं और सुबह के समय हल्की धुंध की संभावना जताई है. 5 मार्च को तापमान न्यूनतम 14°C से अधिकतम 29°C के बीच रहेगा. 6 मार्च को तापमान में और गिरावट और तेज हवाएं चलने की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर की हिमाचल और उत्तराखंड के नजदीक होने के कारण अचानक मौसम में बदलाव हो रहा है. इस सप्ताह एनसीआर में मिला-जुला मौसम रहेगा. हल्की बारिश, बूंदाबांदी, तेज हवाएं और धुंध की संभावना है, साथ ही तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा. IMD ने 6 और 7 मार्च को हल्की धुंध की संभावना जताई है. 3 मार्च को दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई, तापमान 17°C से 28°C के बीच रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!