8.4 रेटिंग वाली वो फिल्म…जिसने बिना रोमांस-शोर शराबे के कमाए 460 करोड़, शाहरुख खान ने कर दी थी रिजेक्ट

208.4 रेटिंग वाली वो फिल्म…जिसने बिना रोमांस-शोर शराबे के कमाए 460 करोड़, शाहरुख खान ने कर दी थी रिजेक्टWritten by:Geetu KatyalAgency:Local18Last Updated:February 27, 2025, 16:43 ISTBollywood Superhit Film: सालों पहले रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी लोग देखते हैं. कहानी बहुत ही सिंपल और गहराई वाली है. यही वजह है कि इस मूवी को IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है.Follow us on Google NewsADVERTISEMENT8.4 रेटिंग वाली वो फिल्म…जिसने बिना रोमांस-शोर शराबे के कमाए 460 करोड़3 इडियट्स मूवी बजट और कमाई (फोटो साभारः image grab @Ultra)हाइलाइट्सफिल्म ‘3 इडियट्स’ ने 460 करोड़ की कमाई की.आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं.फिल्म को IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है.Bollywood Superhit Film: करोड़ो की कमाई करने वाली फिल्म. साल 2009 में रिलीज हुई थी. आमिर खान जैसे कई बड़े सितारे इस फिल्म में नजर आए. खास बात यह है कि इस फिल्म में रोमांस, बंदूक, लड़ाई-झगड़े जैसा कुछ नहीं दिखा. अनोखी कहानी को खास तरीके से पेश किया गया. मूवी इतनी दमदार बनी की हर उम्र के लोगों की फेवरेट बन गई. 16 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म आज भी कई लोगों की फेवरेट है.इस फिल्म का नाम है ‘3 इडियट्स’. आमिर खान के अलावा करीना कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी और बोमन ईरानी जैसे सितारे मूवी में नजर आए थे.आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’फिल्म ‘3 इडियट्स’ को राजकुमार हिरानी न डायरेक्ट किया था. 55 करोड़ के बजट में इस दमदार मूवी को बनाया गया था. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 3 इडियट्स’ का इंडिया नेट कलेक्शन 202 करोड़ था. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वो 460 करोड़ था. इस मूवी में रैंचो का किरदार पहले शाहरुख खान को ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने डेट न होने की वजह से रोल निभाने से मना कर दिया था.200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्मों में से एक
200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म की लिस्ट मे ‘3 इडियट्स’ का नाम भी शामिल है. देश की नहीं विदेश में भी इस फिल्म को बहुत पसंद किया. चीन के दर्शकों ने कहानी को खूब प्यार दिया. विदेश से फिल्म ने करोड़ों की कमाई की.

Free में देख सकते हैं आप
कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें लोग हमेशा देखना पसंद करते हैं. ‘3 इडियट्स’ भी ऐसी ही फिल्म है. आप इस फिल्म को यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं. कई चैनल ने फूल मूवी अपलोड की हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!