महाकुंभ से गदगद हुए सीएम योगी, बाबा ने खोल दिया खजाना, किसी को मिला 5 लाख का….

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ मेले 2025 का समापन हो गया है. महाकुंभ मेले का समापन महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ हुआ. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई. भारत ही नहीं, विदेशों से भी लोग प्रयागराज आए. महाकुंभ के सफल आयोजन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गदगद हैं. वह आज सुबह महाकुंभ 2025 की औपचारिक पूर्णाहुति के लिए प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपना पिटारा खोल कईयों को खुश कर दिया. उन्होंने मेले को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाईकर्मियों और नौका चालकों को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इनके लिए कई बड़े ऐलान भी किए. इतना ही नहीं बस चालकों और परिचालकों की भी सराहना की और उनके लिए अपना खजाना खोल दिया.सीएम ने साफ-सफाई कीप्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले साफ-सफाई के लिए कमर कस ली. उन्होंने घाट की साफ-सफाई की. यहां खुद ही गंदी पॉलीथिन और कपड़े उठाते दिखे. वहीं, जेटी से साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया. इतना ही नहीं, संगम पहुंचकर सीएम योगी ने मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य रूप में मौजूद मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेले को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से बाद कर उन्हें सम्मानित किया. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद रहे.नाव चालकों को भी मिला बड़ा उपहारमहाकुंभ के समापन के बाद सीएम योगी ने प्रयागराज में नाव चालकों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया. नाव चालकों के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि अब नाविकों के लिए एक व्यवस्था बनाई जाएगी. नाव चालकों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना है. पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी. गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा.सफाई कर्मचारियों को दिया ये इनामवहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में लगे 2700 सीसीटीवी कैमरे के जरिये मैं लखनऊ में बैठ सब देखता था. कभी रात 12 बजे तो कभी 4 बजे स्वच्छता कर्मी सफाई में जुटे रहते थे. सभी स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार का बोनस देंगे. स्वच्छता कर्मियों को अब आगे भी कम से कम 16 हजार प्रति माह मिलेंगे. स्वच्छता कर्मियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को भी मिनिमम वेज मिलेगा. सभी कर्मियों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का भी लाभ दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!