Ghaziabad News: ‘मेरे सैंया थानेदार’, गाने पर डांस कर रहे थे दूल्‍हा-दुल्‍हन, अब दोनों होंगे अरेस्‍ट, चौंका देगी वजह

गाजियाबाद. मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी में एक बैंकेट हॉल में दूल्हा-दुल्हन की हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन खुद हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मोदीनगर पुलिस ने मामले की जांच की और पुष्टि की कि दूल्हा-दुल्हन हर्ष फायरिंग में शामिल थे.

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि इस मामले की जांच की गई है. गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित आरएस फार्म में 19 फरवरी को हुई शादी में दूल्हा हिमांशु चौधरी और दुल्हन तनु चौधरी ने खुलेआम हर्ष फायरिंग की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही फायरिंग में इस्तेमाल किए गए रायफल या अन्य हथियारों की ओनरशिप की जांच भी जारी है. इस मामले में एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हमें सोशल मीडिया के जरिए शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो मिला था. जांच में पुष्टि हुई कि घटना आरएस फार्म, मोदीनगर की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इस्तेमाल किए गए हथियारों की भी जांच की जा रही है.ये भी पढ़ें: रोते-रोते SP ऑफिस पहुंची शादीशुदा लड़की, लव स्‍टोरी सुनाकर रखी ऐसी डिमांड, पुलिस के उड़े होश

सुहागरात से पहले दूल्‍हा-दुल्‍हन अस्‍पताल में हो गए भर्ती, वजह जानकर दौड़ी पुलिस, हैरान हैं लोगएसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि दूल्‍हा-दुल्‍हन को इस मामले में पकड़ा जाएगा और उनसे पूछताछ होगी. ऐसे हर्ष फायरिंग के मामलों में पुलिस सख्‍ती से कार्रवाई कर रही है. इस मामले में शामिल सभी दोषियों पर एक्‍शन होगा. अभी मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इसमें जांच के बाद धाराएं और आरोपी बढ़ाए जा सकते हैं. गौरतलब है कि हर्ष फायरिंग को लेकर प्रशासन पहले ही कई बार सख्त निर्देश दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग में इस्तेमाल हथियार लाइसेंसी था या अवैध.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!