नई दिल्ली. साल 2015 में शुरू की गई अटल पेंशन योजना (APY) ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 तक इस योजना से 7.65 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं और इसका कुल पेंशन कोष ₹45,974.67 करोड़ तक पहुंच गया है. खास बात यह है कि इस सरकारी योजना में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में कुल सब्सक्राइबर्स में लगभग 48% महिलाएं Ajunअटल पेंशन योजना का उद्देश्य भारत के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बुढ़ापे में नियमित आय का प्रबंध करना है. इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद सब्सक्राइबर को ₹1,000 से ₹5,000 तक की मासिक पेंशन मिलती है. यह पेंशन राशि सब्सक्राइबर की उम्र और उनके मासिक योगदान पर आधारित होती है. इस योजना में कम से कम 20 साल तक योगदान करना अनिवार्य है, जिसके बाद उन्हें पेंशन का लाभ मिलता है.