20जागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… अचानक वापस आए पिता ने जैसे खोला दरवाजा, नजारा देख उड़े होशAuthor:Anoop Kumar MishraLast Updated:February 25, 2025, 23:17 ISTबुराड़ी, दिल्ली में चंद्रपाल के बेटे की गलती से घर का दरवाजा खुला रह गया, जिससे चोरों ने नगदी, मोबाइल और गहने चुरा लिए. पुलिस ने रवि और शिवम को गिरफ्तार किया.Follow us on Google NewsADVERTISEMENTजागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… पिता ने जैसे खोला दरवाजा, उड़े होशहाइलाइट्सपरिवार को जागरण में छोड़ बेटा घर आया था वापस.पुलिस ने आरोपी रवि और शिवम को गिरफ्तार किया.सीसीटीवी की मदद से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी.Delhi News: जल्दबाजी में बेटे से हुई गलती का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ा. दरअसल, यह मामला उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है. इसी इलाके में रहने चंद्रपाल अपने परिवार के साथ 20 फरवरी की रात माता के जागरण में शामिल होने के लिए गए थे. कुछ देर जागरण में रुकने के बाद चंद्रपाल के बेटा घर वापस आ गया. इसी बीच हुई उससे एक गलती पूरे परिवार के लिए भारी पड़ गई.दरअसल, रात करीब दो बजे चंद्रपाल जब घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ है. वह हड़बड़ा कर जैसे ही घर में घुसे. घर के अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. घर से 12,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और आधार कार्ड चोरी हो गए थे, साथ ही उनके पहले माले के अलमारी से सोने के जेवर भी गायब थे.
पीडि़त चंद्रपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी तरीके से आरोपियों का पता लगाना शुरू किया. पुलिस की कवायद रंग लाई और एक आरोपी की पहचान हो गई, जो चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को 22 फरवरी 2025 की सुबह बुराड़ी के पश्चिम कमल विहार स्थित पंप हाउस के पास गिरफ्तार कर लिया.20जागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… अचानक वापस आए पिता ने जैसे खोला दरवाजा, नजारा देख उड़े होशAuthor:Anoop Kumar MishraLast Updated:February 25, 2025, 23:17 ISTबुराड़ी, दिल्ली में चंद्रपाल के बेटे की गलती से घर का दरवाजा खुला रह गया, जिससे चोरों ने नगदी, मोबाइल और गहने चुरा लिए. पुलिस ने रवि और शिवम को गिरफ्तार किया.Follow us on Google NewsADVERTISEMENTजागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… पिता ने जैसे खोला दरवाजा, उड़े होशहाइलाइट्सपरिवार को जागरण में छोड़ बेटा घर आया था वापस.पुलिस ने आरोपी रवि और शिवम को गिरफ्तार किया.सीसीटीवी की मदद से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी.Delhi News: जल्दबाजी में बेटे से हुई गलती का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ा. दरअसल, यह मामला उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है. इसी इलाके में रहने चंद्रपाल अपने परिवार के साथ 20 फरवरी की रात माता के जागरण में शामिल होने के लिए गए थे. कुछ देर जागरण में रुकने के बाद चंद्रपाल के बेटा घर वापस आ गया. इसी बीच हुई उससे एक गलती पूरे परिवार के लिए भारी पड़ गई.दरअसल, रात करीब दो बजे चंद्रपाल जब घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ है. वह हड़बड़ा कर जैसे ही घर में घुसे. घर के अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. घर से 12,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और आधार कार्ड चोरी हो गए थे, साथ ही उनके पहले माले के अलमारी से सोने के जेवर भी गायब थे.यह भी पढ़ें: नौकरी के लिए खुशी-खुशी पहुंचा इटली, सामने आई शर्मिंदगी भरी ऐसी करतूत, जीवन भर नहीं मिला सकेगा आंखें, अरेस्ट… इटली के मिलान में नौकरी पाने के लिए डिजो नाम के एक युवक ने ऐसी शर्मिंदगी भरी करतूत कर डाली, जिसकी वजह से उसे उल्टे पांव न केवल माल्पेंसा एयरपोर्ट से वापस आना पड़ा, बल्कि दिल्ली पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.पीडि़त चंद्रपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी तरीके से आरोपियों का पता लगाना शुरू किया. पुलिस की कवायद रंग लाई और एक आरोपी की पहचान हो गई, जो चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को 22 फरवरी 2025 की सुबह बुराड़ी के पश्चिम कमल विहार स्थित पंप हाउस के पास गिरफ्तार कर लिया.संबंधित खबरेंIndiGo लाया खास विमान, यहां से शुरू होगी नई उड़ान, पैसेंजर करेंगे मजे ही मजेIndiGo लाया खास विमान, यहां से शुरू होगी नई उड़ान, पैसेंजर करेंगे मजे ही मजेनौकरी के लिए पहुंचा इटली, सामने आई ऐसी करतूत, शर्मिंदगी से झुका सिर, फिर…नौकरी के लिए पहुंचा इटली, सामने आई ऐसी करतूत, शर्मिंदगी से झुका सिर, फिर…क्राइम ब्रांच के निशाने पर मेडिकल स्टोर, रात भर चली छापेमारी के बाद 8 अरेस्टक्राइम ब्रांच के निशाने पर मेडिकल स्टोर, रात भर चली छापेमारी के बाद 8 अरेस्टपुलिस ने आरोपियों की पहचान रवि उर्फ आशु (उम्र 31 वर्ष) और शिवम (उम्र 30 वर्ष) के रूप में की है. आरोपियों के कब्जे से 11,830 रुपये नकद, एक वीवो मोबाइल फोन और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रात को घर का दरवाजा खुला पाया और मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद, दोनों ने सोने के गहनों को एक व्यक्ति को बेचने के लिए दिया.
20जागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… अचानक वापस आए पिता ने जैसे खोला दरवाजा, नजारा देख उड़े होशAuthor:Anoop Kumar MishraLast Updated:February 25, 2025, 23:17 ISTबुराड़ी, दिल्ली में चंद्रपाल के बेटे की गलती से घर का दरवाजा खुला रह गया, जिससे चोरों ने नगदी, मोबाइल और गहने चुरा लिए. पुलिस ने रवि और शिवम को गिरफ्तार किया.Follow us on Google NewsADVERTISEMENTजागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… पिता ने जैसे खोला दरवाजा, उड़े होशहाइलाइट्सपरिवार को जागरण में छोड़ बेटा घर आया था वापस.पुलिस ने आरोपी रवि और शिवम को गिरफ्तार किया.सीसीटीवी की मदद से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी.Delhi News: जल्दबाजी में बेटे से हुई गलती का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ा. दरअसल, यह मामला उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है. इसी इलाके में रहने चंद्रपाल अपने परिवार के साथ 20 फरवरी की रात माता के जागरण में शामिल होने के लिए गए थे. कुछ देर जागरण में रुकने के बाद चंद्रपाल के बेटा घर वापस आ गया. इसी बीच हुई उससे एक गलती पूरे परिवार के लिए भारी पड़ गई.दरअसल, रात करीब दो बजे चंद्रपाल जब घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ है. वह हड़बड़ा कर जैसे ही घर में घुसे. घर के अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. घर से 12,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और आधार कार्ड चोरी हो गए थे, साथ ही उनके पहले माले के अलमारी से सोने के जेवर भी गायब थे.यह भी पढ़ें: नौकरी के लिए खुशी-खुशी पहुंचा इटली, सामने आई शर्मिंदगी भरी ऐसी करतूत, जीवन भर नहीं मिला सकेगा आंखें, अरेस्ट… इटली के मिलान में नौकरी पाने के लिए डिजो नाम के एक युवक ने ऐसी शर्मिंदगी भरी करतूत कर डाली, जिसकी वजह से उसे उल्टे पांव न केवल माल्पेंसा एयरपोर्ट से वापस आना पड़ा, बल्कि दिल्ली पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.पीडि़त चंद्रपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी तरीके से आरोपियों का पता लगाना शुरू किया. पुलिस की कवायद रंग लाई और एक आरोपी की पहचान हो गई, जो चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को 22 फरवरी 2025 की सुबह बुराड़ी के पश्चिम कमल विहार स्थित पंप हाउस के पास गिरफ्तार कर लिया.संबंधित खबरेंIndiGo लाया खास विमान, यहां से शुरू होगी नई उड़ान, पैसेंजर करेंगे मजे ही मजेIndiGo लाया खास विमान, यहां से शुरू होगी नई उड़ान, पैसेंजर करेंगे मजे ही मजेनौकरी के लिए पहुंचा इटली, सामने आई ऐसी करतूत, शर्मिंदगी से झुका सिर, फिर…नौकरी के लिए पहुंचा इटली, सामने आई ऐसी करतूत, शर्मिंदगी से झुका सिर, फिर…क्राइम ब्रांच के निशाने पर मेडिकल स्टोर, रात भर चली छापेमारी के बाद 8 अरेस्टक्राइम ब्रांच के निशाने पर मेडिकल स्टोर, रात भर चली छापेमारी के बाद 8 अरेस्टपुलिस ने आरोपियों की पहचान रवि उर्फ आशु (उम्र 31 वर्ष) और शिवम (उम्र 30 वर्ष) के रूप में की है. आरोपियों के कब्जे से 11,830 रुपये नकद, एक वीवो मोबाइल फोन और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रात को घर का दरवाजा खुला पाया और मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद, दोनों ने सोने के गहनों को एक व्यक्ति को बेचने के लिए दिया.यह भी पढ़ें: आखिकार उषा ने कसा ‘राक्षस’ पर शिकंजा, 12500km दूर खतरनाक जंगल मे छोड़ चुका 10 भारतीय, फूटा करोड़ों के खेल का भांडा… डंकी रूट से अमेरिका भेजने के मामले में गिरफ्तार अमित अरोडा ने पूछताछ के दौरान कई कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जांच में उसने दस लोगों को खतरनाक जंगलों में छोड़ने की बात भी कबूली है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. रवि उर्फ आशु पर 15 आपराधिक मामलों का आरोप है, जिसमें रात की चोरी, हाउस थेफ्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं. वह सितंबर 2023 में जेल से रिहा हुआ था. वहीं, शिवम के खिलाफ भी आठ आपराधिक मामलों में नाम है. पुलिस के अनुसार, दोनों नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं.