PM Modi Bihar Visit:पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जो जंगलराज वाले हैं इनको हमारी धरोहर और आस्था से नफरत है. इस समय प्रयागराज एम एकता का महाकुंभ चल रहा है. भारत …और पढप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की धरती से देश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत 10 करोड़ किसानों को करीब 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज बिहार की कई योजनाओं की सौगात दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की धरती से 10,000 किसान उत्पादक संगठनों को राष्ट्र को समर्पित किया. वहीं वारिसलीगंज- नवादा तिलैया (36.45 किमी) रेल खंड के दोहरीकरण की सौगात दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने रोमोट से ही मोतिहारी में स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इसमाइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज भी लोगों को समर्पित किया. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन किया.
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान भागलपुर की इस धरती पर आना सौभाग्य की बात है. यह शहीद तिलका मांझी की धरती है. बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा पर इस समय महाशिवरात्रि की भी तैयारियां चल रही हैं. ऐसे पवित्र समय में, मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है. करीब 22 हजार करोड़ रुपये एक क्लिक पर देशभर के किसानों के खातों में पहुंचे हैं. आज बिहार के 76 लाख किसानों के खातों में करीब 1600 करोड़ रुपये सीधे उनके खाते में पहुंच गए हैं. मैं बिहार के किसानों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने की ललन सिंह की खूब तारीफ
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान! NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है. किसान को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए, पर्याप्त और सस्ती खाद चाहिए, सिंचाई की सुविधा चाहिए, पशुओं का बीमारी से बचाव चाहिए और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए. पहले इन सभी पहलुओं को लेकर किसान संकट से घिरा रहता था, जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं. NDA सरकार ने इन स्थितियों को बदला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की भी खूब तारीफ की.
तो 3000 में मिलती यूरिया की एक बोरी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आज उन्हें प्रयाप्त खाद मिल रहा है. कोरोना के भी किसानों को खाद की कमी नहीं हुई. कल्पना कर सकते हैं कि एनडीए सरकार नहीं होती तो क्या होता? आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती. बरौनी खाद कारखाना बंद होता. NDA सरकार ना होती तो यूरिया की एक बोरी भी 3 हजार में मिलती. हमारी सरकार किसानों की भलाई के लिए काम करती है. एनडीए सरकार ना होती तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिलती. इस योजना के शुरू हुए 6 साल हुए, 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपया किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं. छोटे किसानों का हक पहले बिचौलिए हड़प लेते थे. मोदी और नीतीश है जो किसानों का हक किसी को नहीं खाने देंगे
पीएम ने जंगल राज पर भी निशाना साधा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जंगलराज वाले सरकार में थे तो खेती का बजट रखा था उससे कई गुना ज्यादा पैसा आज आकर सीधे किसाने के खाते में सरकार दे रही है. कांग्रेस को जंगलराज वाले हों इनके लिए आप किसानों की तकलीफ कोई मायने नहीं रखती है. पहले बाढ़ , सूखा और ओला पड़ने पर किसने को अपने हाल पर छोड़ दिया जाता था. NDA सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना बनाई, जो भूमिहीन है छोटे किसान हैं उनकी आय को बढ़ाने के लिए पशुपालन के लिए बढ़वा दे रही है. देश में अभी तक सवा करोड़ लखपति दीदी बन चुकी है. इसमें बिहार के हज़ारों जीविका दीदियों शामिल हैं. 14 करोड़ टन से बढ़ कर आज 24 करोड़ टन दूध उत्पादन देश में हो रहा है. इसमें बिहार की भी बहुत बड़ी भागीदारी है.
इशारों में लालू यादव पर हमला
इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जो जंगलराज वाले हैं इनको हमारी धरोहर और आस्था से नफरत है. इस समय प्रयागराज एम एकता का महाकुंभ चल रहा है. भारत की एकता और समरसता का सांसे बड़ा महोत्सव है. यूरोप की जनसंख्या से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं. जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं. महाकुंभ को गाली देने वालो को बिहार कभी भी माफ नहीं करेगा
मखाने की माला पहनाकर किया स्वागत
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर थे. प्रधानमंत्री फिलहाल बिहार के भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं ने मखाने की माला पहनाकर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. वहीं इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी एक स्पेशल रथ पर सवार होकर मंच तक पहुंचे. पीएम मोदी के इस स्पेशल रथ में उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
एक जीप में पीएम मोदी और सीएम नीतीश
बता दें, पीएम मोदी के आगमन को लेकर बिहार एनडीए की ओर से एक स्पेशल ओपन जीप मंगाई गयी थी. इस स्पेशल गाड़ी में पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. यह नजर बिलकुल एक रोड शो की तरह था. इस तस्वीर को देखकर लोकसभा चुनाव के दौरान पटना वाले रोड शो की याद भी आ गयी. दरअसल जिस तरह से पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पटना में पहली बार रोड शो किया था और उस दौरान जीप में उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. उसी तरह इस बार भी पीएम ने अपनी जीप में सीएम नीतीश कुमार को बुलाया और दोनों साथ में उसी गाड़ी से मंच तक पहुंचे.
बिहार में NDA की एकजुटता का संदेश
अब ऐसे में बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों को एक बार से खारिज करते हुए बिहार में एनडीए की एकजुटता का बड़ा संदेश दे दिया. पीएम मोदी के इस पहल से न सिर्फ बिहार के लोगों को एनडीए की एकजुटता का मैसेज चला गया बल्कि पीएम मोदी ने बता दिया कि बिहार के लोगों को फिर से वह कई बड़ी सौगात देने वाले हैं. सबसे खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी स्पष्ट रूप से कह दिया कि अब इधर उधर कुछ नहीं होने वाला है. अब पीएम मोदी के नेतृत्व में ही बिहार के लोग उनको वोट दें और सरकार बनाने का काम करें.