पिछले कुछ दिनों में पुणे में कोयटा गैंग का आतंक की थम नहीं रहा है. हाल के दिनों में कई घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने समय-समय पर कार्रवाई कर कोयटा गिरोह पर नकेल कसने का प्रयास किया, हालांकि दरांती से हमले की घटनाएं जारी हैं. रविवार आधी रात को पुणे में एक बार फिर से खूनी जंग का मामला सामने आया है. पुणे के कोथरुड इलाके में रविवार आधी रात को दस लोगों के एक गिरोह ने एक युवक पर दरांती और तलवार से हमला कर दिया.हमला इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुणे के प्रमुख स्थान कोथरुड इलाके में हुई हत्या की घटना से शहर में हड़कंप मच गई है. इस मामले में कोथरूड पुलिस स्टेशन में कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में आरोपियों के नाम दिनेश भालेराव (उम्र 27), सोहेल सैय्यद (उम्र 24), राकेश सावंत (उम्र 24), साहिल वाकडे (उम्र 25), बंद्या नागतिलक (उम्र 18), लखन शिरोले (उम्र 27) और अनिकेत उमाप हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है.मौके पर ही मौतमारे गए युवक की पहचान गौरव अविनाश थोरात के रूप में हुई है. वह रविवार आधी रात को कोथरुड के शास्त्री नगर इलाके में थे. तभी दस लोगों ने गौरव पर धारदार दरांती व तलवार से हमला कर दिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, हमला हो गया और गौरव खुद को बचाने में असमर्थ रहा. इस हमले में वह खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा. जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर कोथरूड पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुराना विवाद बना कालप्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि हत्या पुराने विवाद के चलते की गई. मृतक और हमलावरों के बीच वास्तव में क्या विवाद था? इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस हत्या के मकसद और आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन आधी रात को एक युवक की गैंग द्वारा हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है.