20सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से कब होगी वापसी, आ गई एकदम पक्की तारीख, होली के बाद खुली हवा में लेंगी सांसEdited by:योगेंद्र मिश्राAgency:News18HindiLast Updated:February 23, 2025, 14:21 ISTनासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ISS में आठ महीने बिताने के बाद 19 मार्च को पृथ्वी लौटेंगे. तकनीकी दिक्कतों के कारण उनकी वापसी टली थी. विलियम्स ISS कमांडर बनीं और स्पेसवॉक का रिकॉ…और पढ़ेंFollow us on Google NewsADVERTISEMENTसुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से कब होगी वापसी, आ गई एकदम पक्की तारीखस्पेस स्टेशन में सुनीता विलियम्स और उनके साथी. (NASA/Reuters)हाइलाइट्ससुनीता विलियम्स 19 मार्च को पृथ्वी लौटेंगीसुनीता विलियम्स ने स्पेसवॉक का नया रिकॉर्ड बनायाविलियम्स ISS कमांडर बनींवॉशिंगटन: सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ पिछले आठ महीनों से अंतरिक्ष में हैं. अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण उन्हें लंबे समय तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर (ISS) रुकना पड़ा. लेकिन अब उनकी वापसी का समय तय हो गया है. CNN के साथ एक इंटरव्यू में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने वापसी का समय साफ कर दिया है. दोनों अंतरिक्ष यात्री अगले महीने पृथ्वी पर वापसी करेंगे. नासा का क्रू-10 मिशन 12 मार्च को पृथ्वी से लॉन्च होगा. यह मिशन 19 मार्च को दो अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाएगा. क्रू-10 मिशन नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐन मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोसमोस के कॉस्मोनॉट किरिल पेस्कोव को ISS पर छह महीने के मिशन पर ले जाएगा.क्रू-10 के स्पेस में पहुंचने के बाद स्पेस स्टेशन पर हैंडओवर की प्रक्रिया चलेगी. वर्तमान में स्पेस स्टेशन की कमांडर सुनीता विलियम्स हैं. वह इस दौरान अपना कमांड सौंपेंगी. वापस लौटने वाले अंतरिक्ष यात्री ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार होंगे. बाद में यह 19 मार्च को स्पेस स्टेशन से अलग हो जाएगा. सुनीता विलियम्स ने यह भी कहा कि वह नहीं मानतीं कि वे स्पेस में फंसे हैं या उन्हें छोड़ दिया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेस एक्स के सीईओ दावा कर रहे थे कि अंतरिक्ष यात्रियों को छोड़ दिया गया है.‘अंतरिक्ष में फंसे नहीं हैं’अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर ने कहा, ‘यह बयानबाजी होती रही है. पहले दिन से यह कहानी रही है कि हम फंसे हैं या छोड़ दिए गए हैं या अटके हुए हैं. मैं इसे समझता हूं. हम दोनों इसे समझते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है.’ विलियम्स ने विल्मोर की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि उनका लंबा प्रवास हमेशा एक संभावना थी. विलियम्स ने विल्मोर की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि हम जानते थे कि हमें स्टारलाइनर में कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. ऐसा हुआ भी. इसलिए कोई हैरानी की बात नहीं है. हम पहले से ही इसके लिए तैयार थे.सुनीता विलियम्स ने बनाया रेकॉर्डदोनों अंतरिक्ष यात्री बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए स्पेस में गए थे. हीलियम लीक के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी हुई. बोइंग स्टारलाइनर को अंतरिक्ष से खाली पृथ्वी पर लौटना पड़ा. सुनीता विलियम्स विस्तारित मिशन के दौरान ISS कमांडर बनीं. हाल ही में उन्होंने किसी महिला की ओर से सबसे लंबे समय तक के स्पेसवॉक का रेकॉर्ड तोड़ दिया है. उनके नाम 62 घंटे और 6 मिनट के स्पेसवॉक का रेकॉर्ड है.