नीमच. धार्मिक स्थलों पर भगवान के गहनें, दानपात्र की चोरी की वारदातें पहले भी होती रही. कई वारदातों के खुलासे भी हुए. इसके बाद मामले न्यायालय में चलते रहते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब पकड़े गए बदमाशों को न केवल उस मंदिर ले जाया गया जहां उन्होंने चोरी की, बल्कि नाक रगड़वाकर उनसे माफी भी मंगवाई गई. यहीं नहीं बरामद मुकुट-मुखोटे और आभूषण भी मंदिर के पुजारी को सौंप दिया गया. दरअसल, कुछ दिन पहले नीमच जिले के सुप्रसिद्ध हरकियाखाल बालाजी मंदिर का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.इस मंदिर पर देशभर के राजनेता, राज्यपाल, कई मंत्रीगण, उद्योगपति और तमाम वीवीआइपी दर्शन के लिS आते हैं. बदमाशों ने सोने की परत चढ़े मुकुट-मुखोटे, चांदी के छत्र, पादुकाएं, गदा सहित भगवान के लाखों रुपये कीमत ks आभूषण और दानपात्र से रुपये चुराए थे.संबंधित खबरेंमहिला को लेकर जा रहे थे अस्पताल, खंडवा में हुआ सड़क हादसा, 4 की मौतमहिला को लेकर जा रहे थे अस्पताल, खंडवा में हुआ सड़क हादसा, 4 की मौतमहाकुंभ जाने वाले यात्रियों के बीच हुई मारपीट, जमकर चले लात घूंसेमहाकुंभ जाने वाले यात्रियों के बीच हुई मारपीट, जमकर चले लात घूंसेसिर से उठा माता-पिता का साया, मिनटों में बिखर गया उज्जैन का परिवारसिर से उठा माता-पिता का साया, मिनटों में बिखर गया उज्जैन का परिवारगैर ब्राह्मण नहीं करते सकते कथावाचन…, देविका किशोरी को कथा करने से रोकागैर ब्राह्मण नहीं करते सकते कथावाचन…, देविका किशोरी को कथा करने से रोकापुलिस का बड़ा एक्शनमंदिर में हुई वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया. वारदात के 4-5 दिन के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों का न केवल पता लगाया बल्कि चोरी किया माल भी बरामद कर लिया. वारदात में राजस्थान के 6 आरोपियों का पेशेवर गिरोह शामिल था. इनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया , जबकि 1 आरोपी गुजरात में चोरी करते पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एक आरोपी फरार है. रविवार को इन आरोपियों को लेकर नीमच एसपी अंकित जायसवाल और पुलिस टीम हरकियाखाल बालाजी मंदिर पहुंची. यहां आरोपियों को बालाजी के सामने पेश कर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई गई. इसके बाद मंदिर पुजारी और ग्रामीणों ने एसपी सहित पूरी पुलिस टीम का सम्मान किया. साथ ही एसपी ने मंदिर से चोरी हुए आभूषण भी औपचारिक कार्रवाई कर मंदिर के पुजारी को सौंप दिए.ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: टीम इंडिया के लिए खास पूजा, सिद्धिविनायक मंदिर में आरती, बाबा महाकाल के गर्भ गृह में लगाया फोटोएसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि आस्था के बड़े धर्म स्थल पर चोरी होना हमारे लिए चुनौती थी. हमने भी संकल्प लिया था कि मंदिर में तभी प्रवेश करेंगे जब चोरी ट्रेस कर लेंगे. जहां तक आरोपियों से नाक रगड़कर माफी मंगवाने की बात है तो ऐसा इसलिए किया गया कि धार्मिक स्थलों पर अपराध करने से पहले बदमाश सोचें. यह संदेश है कि धार्मिक स्थलों पर ऐसी वारदात की, तो परिणाम ऐसा होगा.बदमाशों ने भगवान से मांगी माफीइस पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि वारदात करने वाले आरोपियों ने भी कहा कि उन्होंने बालाजी महाराज से माफी मांगी है. यह भी प्रण किया कि आगे से अपराध से तौबा, कभी चोरी नहीं करेंगे.