छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में पीएम मोदी बालाजी भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की नींव रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने कहा कि आज हनुमान दादा की कृपा मुझ पर हुई और मैंने भी पहली पर्ची निकाली. यह सुनकर पंडित धीरेंद्र भी मुस्कुराने लगे. विस्तार से जानिए पीएम ने क्या -क्या कहा…
• पीएम मोदी ने कहा कि- एकता के इस महाकुंभ से आए हुए हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है- एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ. इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं.
• पीएम मोदी ने कहा कि- आज कल हम देख रहे हैं महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है. महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है. अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं. करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं. अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है.20PM Modi Bageshwar Dham Visit: बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने निकाली किसकी पर्ची, मुस्कुराते रहे धीरेंद्र शास्त्रीEdited by:Mahesh AmrawanshiAgency:News18 Madhya PradeshLast Updated:February 23, 2025, 15:41 ISTPM Modi Bageshwar Dham Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां पहली बार वो छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम जाएंगे. यहां कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे.Follow us on Google NewsADVERTISEMENTबागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, राम-राम से शुरू किया संबोधनपीएम मोदी ने छतरपुर में जनता को संबोधित किया.हाइलाइट्सपीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में पूजा की.पीएम मोदी ने कैंसर अस्पताल की नींव रखने पहुंचे.पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद रहे.छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में पीएम मोदी बालाजी भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की नींव रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने कहा कि आज हनुमान दादा की कृपा मुझ पर हुई और मैंने भी पहली पर्ची निकाली. यह सुनकर पंडित धीरेंद्र भी मुस्कुराने लगे. विस्तार से जानिए पीएम ने क्या -क्या कहा…• पीएम मोदी ने कहा कि- एकता के इस महाकुंभ से आए हुए हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है- एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ. इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं.• पीएम मोदी ने कहा कि- आज कल हम देख रहे हैं महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है. महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है. अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं. करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं. अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है.संबंधित खबरेंएमपी में 2 दिन के दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, ऐसा है शेड्यूल, जानें डिटेलएमपी में 2 दिन के दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, ऐसा है शेड्यूल, जानें डिटेलबागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल भी एक मंदिर है: सीएम मोहन यादवबागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल भी एक मंदिर है: सीएम मोहन यादवPM मोदी कैंसर हॉस्पिटल की रखेंगे नींव, जानें बागेश्वर धाम का रहस्य और इतिहासPM मोदी कैंसर हॉस्पिटल की रखेंगे नींव, जानें बागेश्वर धाम का रहस्य और इतिहासबुंदेलखंड महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, रात को बाइक चलाकर निकले धीरेंद्र शास्त्रीबुंदेलखंड महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, रात को बाइक चलाकर निकले धीरेंद्र शास्त्री• पीएम मोदी ने कहा कि- हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम… ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं. हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया. हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है.• यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार, वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है. इस बार तो बालाजी का बुलावा आया हूं. ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है. अभी मैंने यहां श्री बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है. ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा. पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी. मैं इस पुनीत कार्य के लिए धीरेन्द्र शास्त्री जी का अभिनंदन करता हूं और बुंदेलखंड के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं.• बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज अनोखा, अद्भुत अकल्पनीय पल आया. पीएम मोदी जी का धन्यवाद कर कर के थक जाए तो भी कम नहीं होगा. क्योंकि 60 दिन में दूसरी बार यहां आए दुलार दिखाया. america में स्वागत करा कर आए. ऐसे प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल जो दल नहीं दिल से सोचते हैं. हम गर्व से कह सकते है 500 साल की सनातनियो की जीत दिलाई-राम मंदिर बनवा दिया. हमारे निमंत्रण पर क्षण में कहा हम आते हैं-ये उदारता. जो सरहद पर खड़े जवानो की बात करता है और खेत पर खड़े किसान की, संतो और महंतों की बात करते है और विजन मिशन विकसित भारत की ऐसे भारत की बात करते हैं. पीएम मोदी के विकास को देख कर पाकिस्तान भी कह रहा है हमें भी अपने साथ मिला लो. आप वहां आए है जहां एक बार विधायक भी नहीं आते थे.• बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाजी के दर्शन किए. इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और पं. धीरेंद्र शास्त्री ने हैलिपेड पर उनकी अगवानी की. थोड़ी ही देर में पीएम मोदी कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे.• मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खजुराहो सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. वे मंच पर मौजूद हैं. जहां पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही तमाम तैयारियां की गई हैं.• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे थे. जहां से वो छतरपुर के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी खजुराहो से बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए हैं. बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के बाद पीएम भोपाल जाएंगे जहां सांसदों की मीटिंग लेंगे.• पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि- अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे. इसी कड़ी में कल दोपहर 2 बजे छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखूंगा. वहीं 24 फरवरी को भोपाल में सुबह करीब 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का भी शुभारंभ करूंगा.• सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि- प्रधानमंत्री के आगमन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वे बागेश्वर धाम जाकर जटाशंकर महादेव के आशीर्वाद के साथ कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे. शाम को मंत्री, विधायक-सांसदों की मीटिंग भोपाल में लेंगे. पहली बार देश के प्रधानमंत्री हमारे राजभवन में अतिथि बनेंगे. प्रधानमंत्री के तौर पर नेहरू जरूर आए थे, लेकिन वो राजभवन में कभी नहीं रुके.