लोन एजेंट से प्यार और फिर भागकर शादी; जमुई में महिला की प्रेम कहानी का नया मोड़, कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

जमुई:- लोन लेने के दौरान लोन एजेंट से प्यार और फिर भागकर उसके साथ शादी करने वाली महिला की कहानी तो आपने जरूर सुनी होगी. जमुई जिले में जब यह मामला सामने आया,तो यह मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छा गया. हर किसी की जुबान पर लोन रिकवरी एजेंट और शादीशुदा महिला की प्रेम कहानी के चर्चे थे. लेकिन अब इस शादी में एक नया मोड़ सामने आया है.दरअसल जमुई जिले में अपने पति को छोड़कर लोन रिकवरी एजेंट के साथ भागने वाली इंद्रा को पुलिस ने पड़कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत कर दिया. इस दौरान न्यायालय ने जो फैसला सुनाया है, उसके बाद एक बार फिर से यह कहानी चर्चा में आ गई है. मामला बिहार के जमुई जिले में सामने आया है, जहां बीते 12 फरवरी को लोन रिकवरी एजेंट के साथ एक शादीशुदा महिला के प्रेम प्रसंग के बाद शादी की बात सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई थी.जमुई में दोनों ने रचा ली थी शादी दरअसल जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय शादीशुदा इंद्रा कुमारी ने अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली थी. इंद्रा की शादी 2022 में हुई थी, जिसके बाद से ही उसके पति के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे. इंद्रा ने कहा था कि उसका पति शराबी था, जिस कारण वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. वह अपने मायके में रहती थी.जब उसे कुछ पैसों की जरूरत पड़ी, तब उसने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में लोन के लिए अप्लाई किया. तब जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी पवन कुमार से उसकी मुलाकात हुई. लोन एजेंट के साथ इंद्रा की बातचीत शुरू हुई. दोनों ने घर से भागकर बीते 12 फरवरी को जमुई जिला मुख्यालय के भूतनाथ मंदिर में जाकर शादी रचा ली. इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया था.अब कोर्ट ने सुना दिया है यह फैसला इधर इंद्रा और पवन की शादी के बाद इंद्रा के परिजनों ने पुलिस में इसे लेकर मामला दर्ज कराया था. पुलिस लगातार दोनों की खोजबीन में जुटी हुई थी. तभी जमुई जिला मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर के पास से इंद्रा कुमारी को बरामद कर लिया गया. पुलिस इंद्रा को अपने साथ ले गई और बाद में उसे कोर्ट ले जाकर वहां उसका बयान दर्ज कराया. न्यायालय में इंद्रा ने अपने प्रेमी पवन के साथ ही रहने की बात कही. इसके बाद न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए इंद्रा को उसके घर जाने की इजाजत दे दी. बाद में पवन के माता-पिता को बुलाकर कोर्ट ने इंद्रा को उनके साथ भेज दिया, जिसके बाद एक बार फिर से यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!