लखनऊ :17 फरवरी से 19 फरवरी तक 2 दिवसीय ब्लाइंड कैम्प एवं ट्रायल मैच कार्यक्रम का उ‌द्घाटन।

लखनऊ :17 फरवरी से 19 फरवरी तक 2 दिवसीय ब्लाइंड कैम्प एवं ट्रायल मैच कार्यक्रम का उ‌द्घाटन।

नगर निगम लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के कर कमलो द्वारा मोतीमहल ग्राउंड पे किया गया। इस अवसर पर श्री रवि बंसल प्रेसिडेंट जे० सी० आई० लखनऊ मेट्रोपोलिटन, श्री मनीष बंसल जोन कोऑर्डिनेटर (स्पोर्टस) जे० सी० आई० इण्डिया जोन-3, रशद नेशनल कोऑर्डिनेटर आई० बी० एफ० ऍफ़० (केरल) डी ०आई०ओ० (नागालैंड), सुनील यादव कोऑर्डिनेटर लायंस क्लब श्रीमती ज्योति सिंह अगरवाल स्टेट प्रेसिडेंट सर्व समाज उ‌द्योग व्यापार मंडल, प्रोफ़ेसर राकेश पाठक नेशनल पी० जी० कॉलेज, पी० एम्० जे० ऍफ़० स्टील क्रोस्टा, प्रेसिडेंट RSVI, इंजी० आर०के० भाटिया प्रेसिडेंट वेलफेयर एसिशियेशन रिटायर्ड डिप्लोमा इंजी०, वी प्रसाद महासचिव वेलफेयर एसिशियेशन रिटायर्ड डिप्लोमा इंजी०, इंजी० दिवाकर राय, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोशियेशन सुश्री श्र‌द्धा सी० ई० ओ० RSVI, डॉ० रबाब खान (जॉइंट सेक्रेटरी मोबिलिटी इण्डिया फाउंडेशन, डा० अली आतिफ फेशियल एस्थेटिक सर्जन वाईस प्रेसिडेंट मोबिलिटी इण्डिया फाउंडेशन विशिष्ठ अतिथि के रूप में तथा डा० ए० वाहिद सि‌द्दीकी सचिव उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोशियेशन आयोजन सचिव के रूप में मंच पर मौजूद रहे। महापौर ने दृष्टिहीन बच्चो के प्रति उनके सवांगीर्ण विकास पर बल देते हुये कहा कि “हमें ऐसे लोगो की क्षमता और प्रतिभा को आगे बढ़ाने ने में हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने ब्लाइंड खिलाडी मोहम्मद जावेद द्वारा दिए गए फूलों के गुलदस्ते को स्वीकार करते हुये कहा कि हम ऐसे खिलाडियों की भूरि भूरि प्रसंशा करते है जो अपने बल बूते पर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।। डा सिद्दीकी ने बताया इस खेल में पंजीकरण कराने के लिए खिलाडी का मानको के आधार पर 100% दृष्टिबाधित होना अनिवार्य है। उन्होंने ये भी बताया कि कैम्प के अंतिम दिवस 19 फरवरी 25 को ट्रायल मैच इसी ग्राउंड पे खेले जायेगे और उ० प्र० ब्लाइंड फुटबॉल टीम का चयन किया जायेगा। चयनित टीम चंडीगढ़ में मार्च अप्रैल 25 को खेली जाने वाली नार्थ सेंट्रल जोन चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी । इस कैम्प में पंजीकृत हुये खिलाडियों के नाम इस प्रकार है:- 1. मिथुन शर्मा 2. दुर्गेश कुमार, 3. मो० जावेद, 4. मोहित 5. अमन सिंह 6.. विशाल (सभी डा० शकुंतला मिश्र राष्ट्रिय पुनर्वास विश्ववि‌द्यालय ) 7. अर्नव पटेल 8. हमजा एखलाक (sighted) गोल कीपर (दोनों लखनऊ) 9. अब्दुर्रहमान (sighted गोल कीपर ) 10. आकाश सिंह (मेरठ) 11 के० के० सिंह चौहान (हरदोई) 12 तुषार कुमार (नजीबाबाद) 13 सूरज राजपूत ( कानपूर) 14 मोहम्मद नाजिम (आंबेडकर नगर) 15. अख्तर (गोरखपुर) 16. सौरभ कुमार (अलीगढ) इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजकः जे०सी०आई० लखनऊ मेट्रोपोलिटन एवं सह प्रायोजकः टर्बो रोटो प्लास्ट ग्राम शिवरी मोहान रोड काकोरी, लखनऊ यू०पी० GSTN-09AVNPN1231CIZT (डा० वाहिद सि‌द्दीकी) सचिव उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोशियेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!