पूर्व आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. वह 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. पिछले साल 31 जनवरी को सहकारिता सचिव के पद से रिटायर होने से पहले वह केंद्र में संसदीय मामलों के सचिव थे. इसके अलावा वह गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी भी थे.मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं. उनके पिता डॉक्टर और दादा एक स्वतंत्रता सेनानी थे. 27 जनवरी 1964 को जन्मे कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया (ICFAI) से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिसिस से सर्टिफिकेट हासिल किया है. इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हार्वर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट से से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है.जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन में भूमिकासाल 2019 में जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया, उस वक्त ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन अधिनियम 2019 को तैयार करने में खास भूमिका निभाई. इसके बाद साल साल 2023 में सहकारिता सचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) अधिनियम 2023 को लागू करने में भी खास भूमिका निभाईCBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का आज तीसरा दिन है. आज 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स का हिंदुस्तानी म्युजिक, मल्टीमीडिया, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, डेटा साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर विषयों के पेपर हैं. जबकि सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्र सिक्योरिटी, आटोमोटिव, इंट्रोडक्शन ऑफ फाइनेंस मार्केट्स, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग एंड सेल्स, अपरेल, मल्टीमीडिया, मल्टीस्किल फाउंडेशन कोर्स, डेटा साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, फाउंडेशन स्किल फॉर साइंसेज और डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन विषयों की परीक्षा देंगे. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक होंगी.CBSE Board Exams 2025: 12वीं का हिंदुस्तानी संगीत विषय का पेपरसीबीएसई बोर्ड 12वीं के हिंदुस्तानी संगीत विषय का पेपर 30 अंकों का होगा. जिसमें तीन सेक्शन होंगे-सेक्शन ए, बी और सी. सेक्शन ए में प्रत्येक प्रश्न एक अंक, सेक्शन बी में 2 और सेक्शन सी में 6 अंक के होंगे. यह परीक्षा दो घंटे की होगी. इस पेपर के सभी सेक्शन को हल करना अनिवार्य है.इसमें सेक्शन सी में 6-6 अंक के दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. जिनके दो-दो विकल्प भी मिलेंगे. जबकि सेक्शन बी में 4 लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे. इसमें भी प्रत्येक प्रश्न के विकल्प मिलेंगे.परीक्षा के दौरान सावधानीपरीक्षा देते समय सबसे पहले दीर्घ उत्तरीय प्रश्न लिखने की कोशिश करें. इसके बाद लघु उत्तरीय और फिर एक-एक अंक वाले प्रश्न.परीक्षा देने जाते समय अपने नोट्स पर एक नजर जरूर डाल लें. इससे कुछ भूल रहा होगा तो वह याद आ जाएगा.दो मार्क्स वाले उत्तर संक्षिप्त रखें. उनमें सिर्फ मुख्य बिंदुओं को कवर करें.आखिरी के 10 मिनट पेपर रिवाइज करने में लगाएं और अगर कुछ गलती हो तो सुधार लें.