नई दिल्ली. फिल्मी दुनिया में आने का सपना देखने वाला ये एक्टर जिसने अपने करियर की शुरुआत से पहले छोटे मोटे काम किए. कभी एसटीडी बूथ पर ओपरेटर के तौर पर काम किया था. लेकिन किस्मत ऐसी चमकी कि वह एक्टर बन गया. आज सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो और फोटोज लोगों का दिल जीत लेते हैं.
संघर्ष की धूप में तपकर चमने वाले उस एक्टर का नाम है. हर्षवर्धन राणे. फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में अपने दमदार रोल से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था. 9 साल बाद भी फिर से रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और 45 करोड़ रुपयों की कमाई कर फ्लॉप वाला कलंक हटा दिया. फिल्म में नजर आए हर्षवर्धन राणे ने आज भले ही लोगों का दिल जीत रहे हों, लेकिन कभी वह डिलेवरी बॉय के तौर पर काम करते थे.संघर्ष की धूप में तपकर चमकी किस्मत
जुनूनी एक्टर हर्षवर्धन राणे ना एक्टर बनना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. एक्टर बनने से पहले वह डिलेवरी बॉय के तौर पर काम किया करते थे. इतना ही नहीं एसटीडी फोन बूथ पर बतौर ऑपरेटर भी काम किया. अब एक्टर की की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 9 साल बाद फिर से रिलीज हुई है. फिल्म ने धमाका कर दिया है. एक्टर के लिए इस मुकाम तक आना आसान काम नहीं था. संघर्ष की धूप में तपकर