बांका. शादी के बाद हर पत्नी यह चाहती है कि उसका पति उसके लिए सब कुछ करें. उसका ख्याल रखे, उसे प्यार करे, उसके साथ समय बिताए और केवल उसी का होकर रह जाए. हर पत्नी की ख्वाहिश होती है कि उसका पति उसके सपनों के राजकुमार जैसा हो. कई बार पति-पत्नी में नोक झोंक देखने को मिलती है, तो कई बार कुछ बातों पर दोनों के बीच अनबन भी सामने आती है. लेकिन बिहार के बांका जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक पति और उसके दो पत्नी की अनोखी लव स्टोरी सामने आई है. जब पहली पत्नी को छोड़कर उसका पति दूसरी पत्नी ब्याह कर घर ले आया. फिर पहली पत्नी का रिएक्शन जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. पहली पत्नी ने जो कुछ भी कहा उसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
20 साल पहले हुई थी शादी, मजदूरी के दौरान हुआ था प्यार
दरअसल बांका जिले के रहने वाले मो. मुस्तफा की शादी 20 साल पहले हुई थी. पहली शादी से मुस्तफा को दो बच्चे भी हैं. वह पुणे में रहकर मजदूरी का काम करता है. मुस्तफा अपने पत्नी और बच्चों के साथ काफी खुशहाली से जी रहा था. लेकिन तभी जिस जगह पर वह काम करता था, वहां उसकी जान पहचान एक विवाहित महिला से हो गई. दोनों एक जगह मजदूरी करते थे. दोनों की जान पहचान हुई तो दोनों की बातें शुरू हो गई. घंटों फोन पर दोनों बात करने लगे. धीरे-धीरे मुस्तफा और उसे महिला के बीच प्रेम हो गया. इसके बाद बीते 10 जनवरी को मुस्तफा विवाहित महिला को लेकर घर से भाग गया तथा हैदराबाद में जाकर छुप गया. इधर मुस्तफा की प्रेमिका के पति और परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस की टीम छानबीन करते हुए हैदराबाद पहुंची तथा प्रेमी-प्रेमिका को वहां से बरामद कर लिया.
मुस्तफा की पहली पत्नी ने कही यह बात
इधर इस बात की जानकारी जब मुस्तफा की पहली पत्नी को हुई तो वह भी पुलिस थाने पहुंच गई. टाउन थाना पहुंचकर मुस्तफा, उसकी पहली पत्नी और उसकी दूसरी पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया. पुलिस ने मुस्तफा की दूसरी पत्नी को बयान के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत भी किया, जहां उसने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही. इधर मुस्तफा की पहली पत्नी ने भी अपने पति के इस फैसले में अपनी रजामंदी दिखाई. उसने कहा कि वह अपने पति की दूसरी पत्नी को सौतन की तरह नहीं बल्कि छोटी बहन की तरह रखेगी. इसके बाद तीनों पति-पत्नी एक साथ अपने घर चले गए. फिलहाल यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.