हाइलाइट्समुर्गा-मुर्गी लूटने का वीडियो वायरल हुआ.हादसे के बाद ग्रामीण मुर्गा-मुर्गी लेकर भागे.चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हुए.कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले के सकरावा क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार मुर्गी-मुर्गा से भरी एक पिकअप गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने आपदा को अवसर में ढूंढ लिया. जहां पिकअप गाड़ी में भरे मुर्गी-मुर्गी जाल टूटने की वजह से वह बाहर निकलकर भागने लगी. इस दौरान ग्रामीण वहां पहुंच गए. जहां ग्रामीण 1, 2 नहीं, 3 से 4 मूर्गियां हाथों में लेकर रफूचक्कर हो गए. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जानें क्या है पूरा मामलाकन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 142 का बताया जा रहा है. अमेठी से मुसाफिरखाना क्षेत्र के ठकुराइन गंगवा निवासी चालक सलीम अपने साथी कलीम के साथ शुक्रवार को एक पिकअप में मुर्गा लादकर कर अमेठी से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए फिरोजाबाद जा रहे थे. इसी दौरान सकरावा क्षेत्र पर एक्सप्रेस-वे पर चालक को नींद की झपकी आने के कारण पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जाकर पलट गईमुर्गियां लूटकर रफूचक्कर हुए ग्रामीणवहीं, जैसे ही पिकअप गाड़ी पलटी तो आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद पिकअप के अंदर लगी लोहे की जाल टूट गई. इसके बाद मुर्गी-मुर्गा निकलकर भागने लगे. वहीं, तब तक बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंच गए. जहां ग्रामीण 1, 2 नहीं, 3 से 4 मुर्गी-मुर्गे लेकर भागने लगे. इसके अलावा कई मुर्गी-मुर्गों की हादसे के बाद मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा मुर्गी-मुर्गा पकड़कर ले जाने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.पुलिस कार्रवाई में जुटीबता दें कि पिकअप पलटने के बाद चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी होने पर पुलिस और यूपीडा मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए. जहां घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मुर्गा-मुर्गी लूटने का वीडियो चर्चा का विषय बन गया. जहां एक तरफ घायल चालक और परिचालक तड़प रहे थे. वहीं, ग्रामीम मुर्गा-मुर्गी लूटकर भाग रहे थे. पुलिस वायरल वीडियो की जांच करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है.