उर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सगाई करते हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. किसी ने पब्लिसिटी स्टंट कहा, तो किसी ने नकली सगाई बताया. क्या है इसकी सच्चाई?20
इंगेज्ड रोका या धोखाः उर्फी जावेद ने की सगाई! किसने पहनाई रिंग, सेलिब्रेशन की तस्वीरें-वीडियो वायरल
Written by:
Last Updated:February 14, 2025, 09:08 IST
उर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सगाई करते हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. किसी ने पब्लिसिटी स्टंट कहा, तो किसी ने नकली सगाई बताया. क्या है इसकी सच्चाई?
- उर्फी जावेद की सगाई की तस्वीरें वायरल.
- सगाई की तस्वीरें एक प्रमोशनल स्टंट.
- उर्फी ने खुलासा किया कि यह एक शो का प्रमोशन है.
मुंबई. उर्फी जावेद फिर से चर्चा में हैं! एक वायरल फोटो सामने आने के बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई है. इस फोटो में एक शख्स उनकी उंगली में रिंग पहनाता हुआ दिखाई दे रहा है. यह तस्वीर, जो एक इंटिमेट इंगेजेमेंट सेलिब्रेशन जैसी लग रही है. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर कयासों बढ़ा दिया है. क्या उर्फी ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है या कोई प्रमोशन हैं. फैंस तस्वीरों वाले इस पोस्ट पर कमेंट्स कर तरह-तरह के कयास लगा ही रहे थे कि उन्होंने एक नया पोस्ट शेयर कर इसका खुलासा कर दिया.
उर्फी जावेद का यह तस्वीरें देखने के बाद जहां लोग उन्हें सगाई की बधाई भी देने लगे थे. हालांकि उनके कुल फॉलोवर्स ने कमेंट किया किया यह रियल सगाई नहीं हो सकती है. कोई शो आने वाला है. कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. हालांकि, उर्फी ने एक पोस्ट में इसके बारे में खुलासा किया, जिससे पता चलता है कि उनका ओटीटी पर शो आने वाला है.
उर्फी जावेद ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बात को क्लियर किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए धोखे का खतरा है, रोका करके जाना है.हैशटैग #EngagedRokaYaDhoka और यह शो 14 फरवरी से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. यानी इंगेजमेंट की यह तस्वीरें और वीडियो एक प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. सगाई की इस तस्वीर-वीडियो में कॉमेडियन हर्ष गुजराल हैं. वह उर्फी के साथ मिलकर शो को होस्ट करते दिखेंगे.उर्फी जावेद अभी 28 साल की हैं. वह मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंशेसन हैं. वह अपनी बोल्ड फैशन और बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने टीवी शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘कसौटी ज़िंदगी के’ जैसे शो में काम किया. हालांकि, 2021 में ‘बिग बॉस ओटीटी’ ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई. पिछले साल प्राइम वीडियो पर उनकी 9 एपिसोड वाली डॉक्यू सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ रिलीज हुआ और लोगों ने इसे काफी पसंद किया.