Chhaava Movie Review: विक्की कौशल ने दिया बेस्ट, फिर भी कमजोर पड़ गई

Last Updated:February 14, 2025, 01:52 IST

Chhaava Movie Review: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ आज (14 फरवरी 2025) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बेस्ड है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, सरदार उधम और सैम बहादुर और अब ‘छावा’. विक्की कौशल लगातार अपनी एक्टिंग में वैरिएंट लाने की कोशिश कर रहे हैं. वह अलग-अलग अवतारों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ‘छावा’ में उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में जान डालने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है और उनकी मेहनत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, बावजूद इसके ‘छावा’ में वो दम नहीं दिखता जो सही मायनों में दिखना चाहिए. ये फिल्म मेरी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. तो चलिए आपको फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं.

कहानी:
फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के निधन के बाद शुरू होती है. शिवाजी महाराज के निधन के बाद मुगल सम्राट औरंगजेब को लगता है कि अब वो आराम से मराठों पर राज कर सकता है, लेकिन वो इस बात से अनजान था कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज अपने पिता की राह पर चलकर अकेले स्वराज की रक्षा करने में सक्षम हैं. संभाजी महाराज मुगलों के एक हिस्से पर हमला करते हैं और जीत हासिल करते हैं. यह खबर सुनते ही औरंगजेब आगबबूला हो जाता है और वह अपनी पूरी सेना के साथ संभाजी महाराज के वर्चस्व को खत्म करने के लिए निकल पड़ता है. क्या औरंगजेब अपनी योजना में सफल होता है? संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच युद्ध के क्या परिणाम होते हैं? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी.

कास्ट और एक्टिंग:
फिल्म में कई कलाकार हैं. फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में विक्की कौशल, महारानी येसुबाई की भूमिका में रश्मिका मंदाना, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अक्षय खन्ना, सरसेनापति हंबीराव मोहिते की भूमिका में आशुतोष राणा, सोयराबाई की भूमिका में दिव्या दत्ता, कवि कलश की भूमिका में विनीत कुमार सिंह, औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निसा बेगम की भूमिका में डायना पेंटी, रायजी मालगे की भूमिका में संतोष जुवेकर और मुहम्मद अकबर की भूमिका में नील भूपालम हैं. वैसे, फिल्म में सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है. फिल्म में सभी की एक्टिंग आपको पसंद आने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!