नई दिल्ली: सोचिए कोई ऐसा तारा, जो हमारे सूरज जैसा हो लेकिन उसके चारों ओर फैली हो बर्फ की मोटी परत. सुनने में अजूबा लगे, लेकिन नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने इस अजूबे को खोज लिया है. वैज्ञानिकों ने 155 प्रकाशवर्ष दूर एक ऐसे तारे के चारों ओर जमी बर्फ की मौजूदगी को साफ-साफ पकड़ा है. और ये बर्फ कोई मामूली नहीं, बल्कि क्रिस्टल जैसी चमकदार और साफ-सुथरी है. ये खोज की गई है HD 181327 नाम के एक तारे के पास, जो उम्र में अभी बच्चा है- सिर्फ 2.3 करोड़ साल पुराना. तुलना करें हमारे सूरज से, जो 4.6 अरब साल का बुजुर्ग हो चुका है. इस तारे के चारों ओर फैला है धूल और बर्फ से बना एक विशाल घेरा, जिसे वैज्ञानिक ‘डस्ट डिस्क’ कहते हैं. यही वो जगह है जहां ग्रह बनते हैं. और अगर वहां पानी की बर्फ है, तो सवाल उठता है कि क्या वहां कभी पृथ्वी जैसी दुनिया बन सकती है?वैज्ञानिकों के मुताबिक, जेम्स वेब ने न सिर्फ बर्फ पकड़ी, बल्कि क्रिस्टलाइन वॉटर आइस पकड़ी. यानी ऐसी बर्फ जैसी हमारे सोलर सिस्टम के शनि ग्रह की रिंग्स और काइपर बेल्ट में पाई जाती है. इस बर्फ के साथ धूल के महीन कण भी मौजूद हैं, जो मिलकर ‘डर्टी स्नोबॉल्स’ जैसा स्ट्रक्चर बना रहे हैं. यही बर्फ, यही धूल, मिलकर आगे चलकर ग्रह बना सकते हैं. और जैसे हमारी पृथ्वी पर पानी उल्काओं और धूमकेतुओं के ज़रिए पहुंचा, वैसे ही वहां भी पानी पहुंच सकता है.